ETV Bharat / state

चोरी और अवैध शराब रखने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस - Chandigarh Police

चंडीगढ़ में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने चोरी और अवैध शराब रखने के मामले में तीन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (illegal liquor in Chandigarh)

illegal liquor in Chandigarh crime news
चंडीगढ़ में चोरी और अवैध शराब रखने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:15 AM IST

चंडीगढ़: शहर में आए दिन क्राइम के मामले आमने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को चोरी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-10, सेक्टर-12, चंडीगढ़ राम दरबार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि नया गांव के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोल्डन एन्क्लेव गेट नंबर-1, आदर्श नगर के नजदीक साइकिल चुराने की कोशिश करता हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. जिस पर 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि व्यक्त‌ि पहले भी स्नेचिंग मामले में जमानत पर रिहा है.

वहीं, अलग-अलग मामलों में अवैध शराब रखने के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने नाके के दौरान जांच पड़ताल में हिमाचल के कुल्लू जिले के रहने वाले एक व्यक्ति जिसके द्वारा महिंद्रा पिकअप गाड़ी से 13 पेटी शराब कब्जे में लिया. गाड़ी मालिक पर एफआईआर दर्ज करते ‌हुए, पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

चंडीगढ़ पुलिस ने गांव बहलाना में एक व्यक्ति को 14 बोतल देसी शराब के साथ कब्जे में ‌लिया. इसके अलावा अवैध शराब रखने के मामले में व्यक्ति पर धारा 61 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दिन के समय सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तारी की गई. शुक्रवार को आजाद मार्केट, सेक्टर-20, चंडीगढ़ के पास शराब का सेवन करते हुए और पार्किंग से उपद्रव करते हुए गिरफ्तार किया. इस मामले में एफआईआर और 510 आईपीसी के तहत थाना-19, चंडीगढ़ में दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राजू नांगल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

चंडीगढ़: शहर में आए दिन क्राइम के मामले आमने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को चोरी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-10, सेक्टर-12, चंडीगढ़ राम दरबार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि नया गांव के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोल्डन एन्क्लेव गेट नंबर-1, आदर्श नगर के नजदीक साइकिल चुराने की कोशिश करता हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. जिस पर 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि व्यक्त‌ि पहले भी स्नेचिंग मामले में जमानत पर रिहा है.

वहीं, अलग-अलग मामलों में अवैध शराब रखने के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने नाके के दौरान जांच पड़ताल में हिमाचल के कुल्लू जिले के रहने वाले एक व्यक्ति जिसके द्वारा महिंद्रा पिकअप गाड़ी से 13 पेटी शराब कब्जे में लिया. गाड़ी मालिक पर एफआईआर दर्ज करते ‌हुए, पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

चंडीगढ़ पुलिस ने गांव बहलाना में एक व्यक्ति को 14 बोतल देसी शराब के साथ कब्जे में ‌लिया. इसके अलावा अवैध शराब रखने के मामले में व्यक्ति पर धारा 61 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दिन के समय सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तारी की गई. शुक्रवार को आजाद मार्केट, सेक्टर-20, चंडीगढ़ के पास शराब का सेवन करते हुए और पार्किंग से उपद्रव करते हुए गिरफ्तार किया. इस मामले में एफआईआर और 510 आईपीसी के तहत थाना-19, चंडीगढ़ में दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में राजू नांगल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.