चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से भारत में पोलैंड के राजदूत (Poland's Ambassador to India) प्रोफेसर एडम बर्कोवस्की (Professor Adam Berkowski) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी इस मौके पर मौजूद रहे. बैठक के दौरान, पोलैंड सरकार के सहयोग से भारत, विशेष रूप से हरियाणा के लिए विभिन्न विकास क्षेत्रों की पहचान करने और निवेश को लेकर व्यापक चर्चा हुई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रोफेसर एडम बर्कोवस्की को फरीदाबाद में होने वाले सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2023 का पार्टनर देश बनने के लिए भी आमंत्रित किया. हरियाणा में निवेश करने की दिशा में रुचि व्यक्त करते हुए प्रोफेसर एडम बर्कोवस्की ने सोनीपत और रोहतक में स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्कों में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए हरियाणा सरकार से सहयोग की मांग की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव, सरकार ने हाईकोर्ट से मांगी इजाजत
उन्होंने कहा कि पोलैंड पहले से ही खाद्य व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में हरियाणा सरकार से सहयोग करने के लिए विचार कर रहा है. इसलिए ये मेगा फूड पार्क पोलैंड के निवेशकों के लिए व्यापार का एक बड़ा अवसर बन सकते हैं. प्रोफेसर एडम बर्कोवस्की ने हरियाणा से बागवानी और कृषि उत्पादों के निर्यात में गहरी रुचि दिखाई. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों और पहलों में भी अपनी रुचि दिखाई. प्रोफेसर एडम बर्कोवस्की ने हरियाणा में निवेश करने में भी गहरी दिलचस्पी दिखाई.