चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी ने ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों और उनके परिवारों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उनके संघर्ष की कहानी के बारे में भी जाना.
इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और उनके परिवार से भी बीत की. बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज से पूछा कि उन्होंने चोट के बाद वापसी कैसे की और फिर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया.
ये भी पढ़ें- मां के हाथ से चूरमा खाकर दंगल के सूरमा बने बजरंग पूनिया, जानिए छोटे गांव से टोक्यो तक का सफर
नीरज चोपड़ा ने पीएम को बताया कि चोट के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में न खेल पाने के बाद मैंने ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित किया. ठीक होने के बाद पहली प्रतियोगिता में ही मैंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. कोरोना के कारण ओलंपिक स्थगित हो गया, लेकिन मैंने तैयारी जारी रखी.
इस बातचीत के दौरान हरियाणा से नीरज चोपड़ा के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग भी जुड़े हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2021: 2 फीसदी आबादी वाले हरियाणा के आधे बराबर भी नहीं दूसरे राज्य के खिलाड़ी
पीएम मोदी ने मंगलवार को 15 खिलाड़ियों से बातचीत की. इश दौरान पीएम ने कहा कि खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें और अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है. पीएम ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अलावा एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी, दुती चंद (एथलेटिक्स), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), सौरभ चौधरी (शूटर), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनप्रीत सिंह (हॉकी) समेत कुल 15 खिलाड़ियों से बातचीत की.
बता दें कि, भारत की ओर से जिस खिलाड़ी को टोक्यो ओलिंपिकमें मेडल लाने की सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है उनमें नीरज चोपड़ा सबसे बड़ा नाम है. जैवलिन थ्रो इवेंट में देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके नीरज चोपड़ा ने 2019 में ही ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी