ETV Bharat / state

दिल्ली में बोले पीएमः भजनलाल, बंसीलाल और हुड्डा परिवार फैला रहे वंशवाद - बंसी लाल

दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के जाने माने सियासी घराने बंसी लाल, भजन लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार का जिक्र किया. पीएम मे कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति के नाम पर वंशवाद फैला रहे हैं.

राजनीतिक घरानों पर पीएम का वार
author img

By

Published : May 8, 2019, 10:41 PM IST

दिल्ली/ चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पीएम ने हमला बोला.
हरियाणा के राजनीतिक परिवारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भजन लाल से लेकर बंसी लाल का परिवार और अब हुड्डा परिवार राजनीति के नाम पर परिवारवाद फैला रहा है.

  • PM in Delhi: Dikshits in Delhi, Hoodas in Haryana, from there till Bhajan Lal ji & Bansi Lal ji dynasty politics is going on. Beant Singh's family in Punjab, Gehlots & Pilots in Rajasthan. Scindias, Kamal Nath's family & Digvijaya Singh's family in MP are strengthening dynasty. https://t.co/vgfXlSKj4a

    — ANI (@ANI) May 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने राजस्थान के पायलट परिवार से लेकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ के परिवार तक को निशाने पर लिया.

दिल्ली/ चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पीएम ने हमला बोला.
हरियाणा के राजनीतिक परिवारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भजन लाल से लेकर बंसी लाल का परिवार और अब हुड्डा परिवार राजनीति के नाम पर परिवारवाद फैला रहा है.

  • PM in Delhi: Dikshits in Delhi, Hoodas in Haryana, from there till Bhajan Lal ji & Bansi Lal ji dynasty politics is going on. Beant Singh's family in Punjab, Gehlots & Pilots in Rajasthan. Scindias, Kamal Nath's family & Digvijaya Singh's family in MP are strengthening dynasty. https://t.co/vgfXlSKj4a

    — ANI (@ANI) May 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने राजस्थान के पायलट परिवार से लेकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ के परिवार तक को निशाने पर लिया.

Intro:आचार्य रामानंद अंतर राष्ट्रीय विद्यापीठ टटियाना में आयोजित की गई दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
गुहलाचीका ,कैथल


आचार्य रामानंद अंतर राष्ट्रीय विद्यापीठ टटियाना में आयोजित की गई दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरे हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । दो दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में खो-खो , कब्बडी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, रेसलिंग, बुशू, मार्शलआर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमे सभी विद्यार्थियों का बहुत ही बढियां प्रदर्शन रहा। ताइक्वांडो व एथलीट्स में आचार्य रामानंद अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ टटियाना के 15 बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 खो-खो, 100 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में जेवियर्स ग्लोबल स्कूल दिवाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स. कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल,चीका ने अंडर -14 व अंडर -17 वॉलीबाल में प्रथम व 12 विद्यार्थिओं ने एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिशु निकेतन स्कूल,भूना ने अंडर -14 खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिव मॉडल स्कूल बदरना ने अंडर -14 व 17 कब्बडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को अंत में स्पोर्ट्स प्रबंधक कमेटी व विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गालव ने सम्मानित किया । प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर कि प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व पत्रकार संघ गुहला चीका का पूरा सहयोग रहा। इस पूरी प्रतियोगिता में आने वाले खिलाडियों व उनके साथ आये कोच साहेबान को AK SPORTS, CHEEKA ने टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। बाहर से आए सभी प्रतिभागियों का रहने और खाने का स्पोर्ट्स प्रबंधक कमेटी व विद्यापीठ के प्रधानाचार्य विशेष प्रबंध किया गया |

रिपोर्टर -Babbal Kumar Gagat
guhlacheeka distt. kaithal
( HR)

MOB-9996478009Body: पूरी प्रतियोगिता में आने वाले खिलाडियों व उनके साथ आये कोच साहेबान को AK SPORTS, CHEEKA ने टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। बाहर से आए सभी प्रतिभागियों का रहने और खाने का स्पोर्ट्स प्रबंधक कमेटी व विद्यापीठ के प्रधानाचार्य विशेष प्रबंध किया गया |
Conclusion:आचार्य रामानंद अंतर राष्ट्रीय विद्यापीठ टटियाना में आयोजित की गई दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.