चंडीगढ़: हरियाणा के चुनावी रण में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हरियाणा में पानी की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों एक रैली में कहा था कि वो पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे और वो पानी हरियाणा को मिलेगा.
'पाकिस्तान में पानी बहता रहा और किसान पसीना बहाता रहा'
हरियाणा में पानी की समस्या काफी समय से हैं. विधानसभा चुनाव में पानी की आपूर्ति भी एक बड़ा मुद्दा है. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा में पानी को लेकर एक बड़ी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि वो हरियाणा के किसानों को काफी समय से देखते आ रहे हैं. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद से दिल्ली में ऐसी सरकारें रहीं जिनके कारण हिंदूस्तान का पानी पाकिस्तान जाता रहा और किसान पसीना बहाता रहा.
ये भी पढ़ें- हम काम करते हैं और वो कारनामे करते हैं- पीएम मोदी
'ये मोदी है करके रहेगा'
पीएम ने पूर्व सरकारों को निशाने पर रखते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने जनता के हक का पानी उन्हें नहीं दिया. पीएम ने कहा कि ऐसी सरकारों को हरियाणा में वोट मांगने का कोई अधिकारी नहीं है. इस दौरान पीएम ने कहा कि जब वो ठान लेते हैं तो कर के दिखाते हैं. पीएम मोदी बोले, आपके हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आपके हक को जो है वो आपको मिलके रहेगा और ये मोदी है करके रहेगा.
पानी के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हर खेत को पानी मिले इसके लिए भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जल अभियान शुरू किया गया है. जल जीवन मिशन के तहत आने वाले पांच सालों में सरकार सबसे ज्यादा ताकत पानी के लिए लगाएगी. पीएम मोदी बोले, मेरी माताओं-बहनों को पीने के पानी की दिक्कत से मुक्ति के लिए, मेरे किसानों को खेत में पानी पहुंचाने के लिए पांच साल में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान है.