ETV Bharat / state

दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन का PM मोदी ने किया लोकार्पण, CM बोले- आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने वाला है मार्ग - दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण में दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन का लोकापर्ण (pm inaugurated Delhi Mumbai expressway) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, कि ये एक्सप्रेस वे हरियाणावासियों के लिये एक बड़ी सौगात है. ये प्रदेश को आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर देश के कई राज्यों से जोड़ेगा.

pm inaugurated Delhi Mumbai expressway
दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन का पीएम ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: आजादी के अमृत काल में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण में दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन के शुभारंभ से सडक़ों के ढांचागत तंत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल व नूंह जिला से होकर गुजरने वाले देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 12 हजार 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 246 किलोमीटर लंबे सेक्शन का लोकार्पण किया.

समारोह में तमाम दिग्गज रहे मौजूद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्सप्रेस वे पर प्रदेश की सीमा में स्थित हिलालपुर टोल प्लाजा से वीडियो कांफ्रेंस से दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत) वी. के. सिंह और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस दौरान मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने पीएम का जताया आभार: इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर के इतने बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की ढाई करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद किया. उन्होंने इस सौगात के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे एक बड़ी सौगात है.

pm inaugurated Delhi Mumbai expressway
एक्सप्रेस वे का हरियाणा में 129 किलोमीटर हिस्सा गुजरेगा

'संस्कृति से जोड़ने वाला हाइवे': दिल्ली से मुंबई तक लगभग 1380 किलोमीटर लंबे 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे का हरियाणा में 129 किलोमीटर हिस्सा गुजरेगा. यह राजमार्ग केवल दिल्ली और मुंबई अथवा 5 राज्यों को जोड़ने वाला मार्ग ही नहीं है, बल्कि यह राजमार्ग हमारी आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने वाला है. वहीं, यह हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान को मुंबई के आधुनिकीकरण के साथ साथ महाराष्ट्र की संस्कृति के साथ भी जोड़ेगा.

नूंह का होगा विकास: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन जहां से हो रहा है, यह नूंह जिला हरियाणा का एस्पिरेशनल जिला है. इस एक्सप्रेस वे के नूंह से गुजरने पर यहां उद्योग आएंगे. जिससे इस क्षेत्र का विकास और यहां के लोगों को रोजगार के नाते से बहुत बड़ा लाभ होगा. जो हरियाणावासियों के लिये एक बड़ी सौगात है.

हरियाणा निभाएगा महत्ती भूमिका: मनोहर लाल ने कहा कि देशभर में जिस प्रकार से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, इन सब से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर से हमारे देश की आर्थिक प्रगति होगी और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को साकार करने में सभी राज्य योगदान देंगे. लेकिन हरियाणा पहले से ही इस दिशा में विशेष योगदान दे रहा है.

विकास पथ पर हरियाणा: उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों से केंद्र सरकार ने जितने प्रोजेक्ट हरियाणा को दिए हैं, चाहे वह राजमार्गों के हों या रेलवे के, उन सब के माध्यम से हम हरियाणा की और अधिक प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक लैंडलॉक्ड राज्य है और हमारा प्रदेश इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से समुद्री पोर्ट से जुड़ेगा. हम निश्चित रूप से राज्य के एक्सपोर्ट को भी बढ़ाएंगे. हरियाणा में बनने होने वाले उत्पादों को देश की बंदरगाहों तक लेकर जाना सुगम बनाएंगे.

'इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रदेश को मजबूती': वहीं, इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस वे के पहले हिस्से का आज उद्घाटन होने से इस इलाके के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से विकास को गति मिलेगी और आने वाले वक्त में ई कॉमर्स व्यापार के बढ़ने से गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए 3 परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है. सोहना, नूंह, अलवर की कनेक्टिविटी के लिए भी कार्य किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य आईजीआई एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने का है.

2024 में चालू हो जाएंगे एक्सप्रेस वे के सेक्शन: भारत माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वड़ोदरा होते मुंबई तक 1386 किलोमीटर लंबाई वाले एक्सप्रेस वे के तैयार होने से दिल्ली और मुम्बई के बीच सफर का समय 24 घण्टे से घटकर 12 घण्टे रह जाएगा. साथ ही यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सडक़ की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी. दुनिया में सबसे तेजी से बन रहे इस एक्सप्रेस वे के सभी सेक्शन वर्ष 2024 में चालू हो जाएंगे. वहीं, जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए एक्सप्रेस वे पर 500 मीटर की दूरी पर 2000 से अधिक वाटर रिचाॢजंग प्वाइंट्स भी बनाए गए हैं. एक्सप्रेस वे के निर्माण के के दौरान 10 हजार वृक्षों को बचाया गया और दोनों ओर से 20 लाख से अधिक पौधारोपण भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

गुरुग्राम से बढ़ेगी कनेक्टिविटी: यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा सहित दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे 93 पीएम गतिशक्ति आर्थिक संकुलों, 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और आठ बहुविध लॉजिस्टिक पार्कों को भी सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, नवी मुम्बई एयरपोर्ट और जेएनपीटी पोर्ट जैसी निर्मित होने वाली ग्रीनफील्ड अधोसंरचनाओं को भी फायदा पहुंचेगा. इस एक्सप्रेस-वे से आसपास के सभी क्षेत्रों की विकास-दिशा पर निर्णायक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

चंडीगढ़: आजादी के अमृत काल में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण में दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन के शुभारंभ से सडक़ों के ढांचागत तंत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल व नूंह जिला से होकर गुजरने वाले देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 12 हजार 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 246 किलोमीटर लंबे सेक्शन का लोकार्पण किया.

समारोह में तमाम दिग्गज रहे मौजूद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्सप्रेस वे पर प्रदेश की सीमा में स्थित हिलालपुर टोल प्लाजा से वीडियो कांफ्रेंस से दिल्ली दौसा लालसोढ सेक्शन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत) वी. के. सिंह और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस दौरान मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने पीएम का जताया आभार: इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर के इतने बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की ढाई करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद किया. उन्होंने इस सौगात के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे एक बड़ी सौगात है.

pm inaugurated Delhi Mumbai expressway
एक्सप्रेस वे का हरियाणा में 129 किलोमीटर हिस्सा गुजरेगा

'संस्कृति से जोड़ने वाला हाइवे': दिल्ली से मुंबई तक लगभग 1380 किलोमीटर लंबे 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे का हरियाणा में 129 किलोमीटर हिस्सा गुजरेगा. यह राजमार्ग केवल दिल्ली और मुंबई अथवा 5 राज्यों को जोड़ने वाला मार्ग ही नहीं है, बल्कि यह राजमार्ग हमारी आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने वाला है. वहीं, यह हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान को मुंबई के आधुनिकीकरण के साथ साथ महाराष्ट्र की संस्कृति के साथ भी जोड़ेगा.

नूंह का होगा विकास: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन जहां से हो रहा है, यह नूंह जिला हरियाणा का एस्पिरेशनल जिला है. इस एक्सप्रेस वे के नूंह से गुजरने पर यहां उद्योग आएंगे. जिससे इस क्षेत्र का विकास और यहां के लोगों को रोजगार के नाते से बहुत बड़ा लाभ होगा. जो हरियाणावासियों के लिये एक बड़ी सौगात है.

हरियाणा निभाएगा महत्ती भूमिका: मनोहर लाल ने कहा कि देशभर में जिस प्रकार से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, इन सब से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर से हमारे देश की आर्थिक प्रगति होगी और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को साकार करने में सभी राज्य योगदान देंगे. लेकिन हरियाणा पहले से ही इस दिशा में विशेष योगदान दे रहा है.

विकास पथ पर हरियाणा: उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों से केंद्र सरकार ने जितने प्रोजेक्ट हरियाणा को दिए हैं, चाहे वह राजमार्गों के हों या रेलवे के, उन सब के माध्यम से हम हरियाणा की और अधिक प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक लैंडलॉक्ड राज्य है और हमारा प्रदेश इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से समुद्री पोर्ट से जुड़ेगा. हम निश्चित रूप से राज्य के एक्सपोर्ट को भी बढ़ाएंगे. हरियाणा में बनने होने वाले उत्पादों को देश की बंदरगाहों तक लेकर जाना सुगम बनाएंगे.

'इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रदेश को मजबूती': वहीं, इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस वे के पहले हिस्से का आज उद्घाटन होने से इस इलाके के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से विकास को गति मिलेगी और आने वाले वक्त में ई कॉमर्स व्यापार के बढ़ने से गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए 3 परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है. सोहना, नूंह, अलवर की कनेक्टिविटी के लिए भी कार्य किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य आईजीआई एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने का है.

2024 में चालू हो जाएंगे एक्सप्रेस वे के सेक्शन: भारत माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वड़ोदरा होते मुंबई तक 1386 किलोमीटर लंबाई वाले एक्सप्रेस वे के तैयार होने से दिल्ली और मुम्बई के बीच सफर का समय 24 घण्टे से घटकर 12 घण्टे रह जाएगा. साथ ही यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सडक़ की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी. दुनिया में सबसे तेजी से बन रहे इस एक्सप्रेस वे के सभी सेक्शन वर्ष 2024 में चालू हो जाएंगे. वहीं, जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए एक्सप्रेस वे पर 500 मीटर की दूरी पर 2000 से अधिक वाटर रिचाॢजंग प्वाइंट्स भी बनाए गए हैं. एक्सप्रेस वे के निर्माण के के दौरान 10 हजार वृक्षों को बचाया गया और दोनों ओर से 20 लाख से अधिक पौधारोपण भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

गुरुग्राम से बढ़ेगी कनेक्टिविटी: यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा सहित दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे 93 पीएम गतिशक्ति आर्थिक संकुलों, 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और आठ बहुविध लॉजिस्टिक पार्कों को भी सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, नवी मुम्बई एयरपोर्ट और जेएनपीटी पोर्ट जैसी निर्मित होने वाली ग्रीनफील्ड अधोसंरचनाओं को भी फायदा पहुंचेगा. इस एक्सप्रेस-वे से आसपास के सभी क्षेत्रों की विकास-दिशा पर निर्णायक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.