चंडीगढ़: पिटबुल नस्ल के कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन आज तक पिटबुल नस्ल के कुत्ते के मालिकों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही इस नस्ल के कुत्तों को पालने को लेकर कोई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला
इसी वजह से इस नस्ल के कुत्ते अक्सर इंसानों को अपना शिकार बनाते हैं. चंडीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक 12 साल की बच्ची पर हमला कर दिया और उसे कई जगह से काटा.
घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी
मामला सेक्टर-30 के मकान नंबर 14 का है जहां रहने वाली 12 साल की मासूम अमृत कौर घर के बाहर कहीं जा रही थी. जब वहां पर खड़े पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने अनुरीत को कई जगह से काटा और उसे जख्मी कर दिया.
फिलहाल अनुरीत का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. यह भी जानकारी मिली है कि इस कुत्ते ने कुछ दिन पहले भी अनुरीत को काटा था और अब फिर से उसने उन पर हमला कर दिया.
ये भी जानें- पलवल: होली पर आपसी रंजिश के चलते व्यक्ति हत्या
आपको बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्तों को पालने को लेकर कई देशों में बैन है. क्योंकि यह कुत्ता काफी आक्रामक तरह का होता है और इंसानों पर अक्सर हमला कर देता है. इस वजह से बहुत से देशों में इस कुत्ते को पालना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन भारत में इस कुत्ते को लेकर कोई जरूरी दिशा-निर्देश नहीं बनाए गए हैं और लोग बेरोकटोक इन कुत्तों को घरों में पालते हैं.