चंडीगढ़: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हरियाणा में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है.
हरियाणा में पेट्रोल के दाम में (Petrol Price Haryana) 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद पेट्रोल का दाम अब 92.73 रुपये हो गया है. इसी के साथ डीजल के दाम में भी 28 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद हरियाणा में डीजल (Diesel Price Haryana) का दाम 86.38 रुपये हो गया है.
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
गुरुग्राम | 93.20 रुपये | 86.91 रुपये |
फरीदाबाद | 93.64 रुपये | 87.32 रुपये |
अंबाला | 92.87 रुपये | 86.60 रुपये |
करनाल | 92.85 रुपये | 86.56 रुपये |
भिवानी | 93.93 रुपये | 87.56 रुपये |
रोहतक | 93.44 रुपये | 87.11 रुपये |
हिसार | 93.70 रुपये | 87.36 रुपये |
पानीपत | 92.74 रुपये | 86.46 रुपये |
सोनीपत | 93.11 रुपये | 86.81 रुपये |
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है.
ये भी पढ़ें- उज्ज्वला पर महंगाई की मार : यहां 38 लाख महिलाओं ने छोड़ा LPG सिलेंडर
इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.