चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की है. जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ता हो गया है. 3 नवंबर को हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 105.92 रुपये थी. केंद्र सरकार की कटौती के बाद 100.01 हो गई ती. अब हरियाणा सरकार के वैट घटाने के बाद आज पेट्रोल की कीमत 96.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं 3 नवंबर को डीजल डीजल की कीमत 98.13 रुपये प्रति लीटर थी. जो अब केंद्र और हरियाणा सरकार की कटौती के बाद 86.45 रुपये हो गई है.
राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कमी के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम काफी कम दिखाई दिए. आज चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम 80.90 रुपए हो गए हैं. इससे पहले तीन नवंबर को पेट्रोल के दाम 105.94 रुपए थे वहीं डीजल के दाम 98.16 रुपए थे. तीन तारीख को केंद्र की कटौती से पहले चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 105.94 रुपए थे. हरियाणा और चंडीगढ़ दोनों जगह पेट्रोल के दाम में करीब 12 रुपये की कटौती हुई है.
वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर हिमाचल सरकार ने भी दिवाली पर जनता को खास तोहफा दिया. हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का फैसला लिया है. अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा.