चंडीगढ़ः डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के इशारों पर डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर है. उसी याचिका में अब नए सिरे से एक अर्जी दायर की गई है. याचिका में मामले की जांच कर रही एसआईटी पर डेरा मुखी को बचाने के आरोप लगाए गए हैं.
दायर अर्जी में याचिकाकर्ता ने कहा है कि पंचकूला में हुए दंगों के बाद पकड़े गए कई लोगों ने पुलिस और अदालत के समक्ष बयान दिए हैं कि इन दंगों की साजिश डेरा मुखी के इशारे पर ही की गई थी. याचिकाकर्ता के मुताबिक इन बयानों के बावजूद भी एसआईटी इन दंगों के साजिशकर्ता के तौर पर डेरा मुखी को नामजद ही नहीं कर रही है. यहां तक कि इस याचिका पर एसआईटी ने पिछले साल हाईकोर्ट में कहा था कि अभी तक इस मामले में डेरा मुखी के खिलाफ सीधे सबूत नहीं मिले हैं. इससे साफ है कि एसआईटी जानबूझकर डेरा मुखी को बचा रही है.
इतना ही नहीं इन दंगों के बाद आईजी केके राव ने इन दंगों के पीछे की साजिश के बारे में तभी मीडिया में जानकारी दी थी. आईजी ने कहा था कि डेरा मुखी को दोषी करार दिए जाने के बाद, राम रहीम ने गाड़ी से लाल बैग मंगवाया था, जो इन दंगों का इशारा था. याचिकाकर्ता ने कहा इतने सबूतों के बावजूद भी एसआईटी इन्हें नजरअंदाज कर रही है. अब इस याचिका पर हाईकोर्ट 13 मई को मुख्य याचिका के साथ ही सुनवाई करेगा.