ETV Bharat / state

मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी में छीड़ी जंग, लोगों ने गुस्सा जाहिर कर फूंका पुतला - समाचार

मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया.

पार्षद फर्मीला देवी का पुतला फूंकते लोग.
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 11:35 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-38 में रविवार को मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. जिसे लेकर चंडीगढ की शाहपुर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद फर्मीला के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. लोगों का कहना हैं कि मलोया फ्लैट आवंटन को लेकर आ रही दिक्कतों से संबंधित जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी अचानक में मेयर और पार्षद में कहासुनी शुरू हो गई. इतने में ही पार्षद ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. लोगों ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक हैं, इस पर कार्रवाई की जाए.

पार्षद फर्मीला देवी का पुतला फूंकते लोग.
undefined

गौरतलब है कि मलोया पूर्ण आवास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैट में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर बीजेपी ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर-38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा था. इसी दौरान मेयर राजेश कालिया और पार्षद शर्मिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मेयर और पार्षद दोनों आमने-सामने आ गए.

जाने क्या है पूरा मामला.

undefined

चंडीगढ़: सेक्टर-38 में रविवार को मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. जिसे लेकर चंडीगढ की शाहपुर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद फर्मीला के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. लोगों का कहना हैं कि मलोया फ्लैट आवंटन को लेकर आ रही दिक्कतों से संबंधित जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी अचानक में मेयर और पार्षद में कहासुनी शुरू हो गई. इतने में ही पार्षद ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. लोगों ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक हैं, इस पर कार्रवाई की जाए.

पार्षद फर्मीला देवी का पुतला फूंकते लोग.
undefined

गौरतलब है कि मलोया पूर्ण आवास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैट में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर बीजेपी ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर-38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा था. इसी दौरान मेयर राजेश कालिया और पार्षद शर्मिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मेयर और पार्षद दोनों आमने-सामने आ गए.

जाने क्या है पूरा मामला.

undefined
11FEB_CHD_MAYOR_PROTEST_SHOTS AND BYTE 

1 FILE


सेक्टर 38 वेस्ट में रविवार को मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने हो गए....  दोनों के बीच मामला बढ़ने पर फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया... इसी विवाद को लेकर चंडीगढ की शाहपुर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद फर्मीला के खिलाफ प्रदर्शन किया और गुस्साए लोगों ने पार्षद फार्मिला का पुतला भी जलाया... लोगों ने बताया कि मलोया फ्लैट आवंटन को लेकर आ रही दिक्कतों से संबंधित जन समस्याएं सुनी जा रही थी कि अचानक मेयर और पार्षद में कहासुनी शुरू हो गई इतना तक की पार्षद ने मेयर को माइक मारने के लिए ऊपर उठ गई... लोगों ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक है इस पर कार्रवाई की जाए।

बाइट : लोगो की 

गौरतलब है कि मलोया पूर्ण आवास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैट में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर भाजपा ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर 38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा था... कि इसी दौरान मेयर राजेश कालिया और पार्षद शर्मिला के बीच कुछ विवाद हो गया... मेयर और पार्षद दोनो आमने सामने हो गए।



Last Updated : Feb 11, 2019, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.