चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आज 11.00 बजे से 1.00 बजे तक राज्य के सभी जिलों में पेंशन अदालतें आयोजित करेगी और ये अदालतें हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में केन्द्रीयकृत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी. इस मौके पर हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद और प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) विशाल बंसल भी राज्य सरकार के पेंशनरों की शिकायतों का निवारण करेंगे.
पेंशनरों की शिकायतों का होगा निपटारा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगाई जाने वाली ये अदालतें वित्त विभाग, प्रधान महालेखाकार, पेंशन आहरण सेल, खजाना कार्यालय और एनआईसी के सभी पेंशन से सम्बन्धित हितधारक एक सामान्य मंच पर उपलब्ध होंगे. इस दौरान लगभग 350 पेंशनरों को संशोधित पेंशन मामलों, लम्बित या रुकी हुई ग्रेजुएटी के अथॉरिटी पत्र वितरित किए जाएंगे.
जिला स्तर पर उपायुक्त या खजाना अधिकारी लगभग 350 पेंशनरों को संशोधित पेंशन मामलों, लम्बित या रुकी हुई ग्रेजुएटी के अथॉरिटी पत्र देंगे. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान महालेखाकार और पंचकूला के उपायुक्त चण्डीगढ़ और पंचकूला जिले के पेंशनरों को ऐसे अथॉरिटी पत्र हरियाणा निवास, चण्डीगढ़ में वितरित करेंगे.