चंडीगढ़: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पवन बंसल को तत्काल प्रभाव से पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले दिवंगत नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल पार्टी के कोषाध्यक्ष पद (AICC treasurer) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बंसल को कोषाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले पंवल कुमार बंसल पार्टी प्रशासन के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे.
बता दें, पवन कुमार बंसल अब तक चंडीगढ़़ के पांच बार सांसद रह चुके हैं. बंसल की नियुक्ति पर चंडीगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पवन बंसल ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी भी हैं. इस पद पर उनकी नियुक्ति दो महीने पहले ही हुई थी.
ये भी पढे़ं- 3 दिसंबर नहीं आज ही किसानों से बात करे केंद्र सरकार- दिग्विजय चौटाला
गौरतलब है कि दिवंगत नेता अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले, पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के पास यह जिम्मेदारी थी. मोतीलाल वोरा करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था. 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा करने वाले अहमद पटेल के जाने के बाद कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को मिली है.