ETV Bharat / state

क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब - लॉकडाउन in hindi

दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर असमंजस में हैं. क्योंकि वो पहले से ही कई तरह की दवाएं ले रहे होते हैं. ऐसे में उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं उन दवाओं के साथ वैक्सीन लगाने से कोई साइड इफेक्ट ना हो जाए. इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा से विस्तार में चर्चा की कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीपी सिंह ने.

Heart disease corona vaccine
Heart disease corona vaccine
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:57 AM IST

चंडीगढ़: देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है. सरकार और प्रशासन की तरफ से सभी लोगों (18 साल से ऊपर की उम्र के) से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है. ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके. लेकिन जो लोग दिल की बीमारी से पीड़ित हैं वो असमंजस की स्थिति में हैं कि उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं. क्योंकि वो पहले से ही कई तरह की दवाएं ले रहे होते हैं. ऐसे में उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं उन दवाओं के साथ दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज को कोई साइड इफेक्ट ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

इस बारे में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीपी सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि उनके पास भी बहुत से मरीजों के फोन आते हैं. जो इस बारे में बात करते हैं. मरीजों का डर सही भी है, क्योंकि दिल की बीमारियों के लिए मरीजों को कई तरह की दवाएं लेनी पड़ती हैं. ऐसे में वो किसी अन्य दवा के साइड इफेक्ट का रिस्क नहीं ले सकते.

क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब

डॉक्टर टीपी सिंह ने कहा कि जहां तक बात कोरोना वैक्सीन की है. तो दिल के मरीज इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं. इससे उनके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. दिल के मरीजों को जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, क्योंकि अगर वो लोग कोरोना की चपेट में आ गए. तब उनके लिए जान का खतरा भी हो सकता है. इससे बचने का यही तरीका है कि वक्त रहते वैक्सीन लगवाएं.

डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को जिस भी कंपनी की वैक्सीन मिले उन्हें लगवा लेनी चाहिए. सभी वैक्सीन का काम एक समान है. डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीज खून पतला करने के लिए दवाइयां खाते हैं. ऐसे में उन्हें ये भी डर सता रहा है कि कहीं इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्हें रक्त स्राव की समस्या ना हो जाए. क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवाइयां खाते हैं. कई बार छोटी सी चोट लगने पर भी खून बहना बंद नहीं होता. लेकिन वैक्सीन के मामले में ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार

लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन सिर्फ इतनी बात ध्यान रखनी होगी कि वैक्सीन लगवाने के बाद उस जगह पर 5 से 7 मिनट तक दबाकर रखें. उसके बाद वो जगह ठीक हो जाएगी. अगर कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा मरीज को 1 या 2 दिन बुखार रह सकता है. कुछ समय के लिए बाजू में दर्द रह सकता है. इससे ज्यादा और कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आएगा और कोरोना से बचाव के लिए इतना रिस्क तो लिया जा सकता है.

चंडीगढ़: देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है. सरकार और प्रशासन की तरफ से सभी लोगों (18 साल से ऊपर की उम्र के) से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है. ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके. लेकिन जो लोग दिल की बीमारी से पीड़ित हैं वो असमंजस की स्थिति में हैं कि उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं. क्योंकि वो पहले से ही कई तरह की दवाएं ले रहे होते हैं. ऐसे में उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं उन दवाओं के साथ दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज को कोई साइड इफेक्ट ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

इस बारे में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीपी सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि उनके पास भी बहुत से मरीजों के फोन आते हैं. जो इस बारे में बात करते हैं. मरीजों का डर सही भी है, क्योंकि दिल की बीमारियों के लिए मरीजों को कई तरह की दवाएं लेनी पड़ती हैं. ऐसे में वो किसी अन्य दवा के साइड इफेक्ट का रिस्क नहीं ले सकते.

क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब

डॉक्टर टीपी सिंह ने कहा कि जहां तक बात कोरोना वैक्सीन की है. तो दिल के मरीज इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं. इससे उनके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. दिल के मरीजों को जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, क्योंकि अगर वो लोग कोरोना की चपेट में आ गए. तब उनके लिए जान का खतरा भी हो सकता है. इससे बचने का यही तरीका है कि वक्त रहते वैक्सीन लगवाएं.

डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को जिस भी कंपनी की वैक्सीन मिले उन्हें लगवा लेनी चाहिए. सभी वैक्सीन का काम एक समान है. डॉक्टर ने बताया कि दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीज खून पतला करने के लिए दवाइयां खाते हैं. ऐसे में उन्हें ये भी डर सता रहा है कि कहीं इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्हें रक्त स्राव की समस्या ना हो जाए. क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवाइयां खाते हैं. कई बार छोटी सी चोट लगने पर भी खून बहना बंद नहीं होता. लेकिन वैक्सीन के मामले में ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार

लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन सिर्फ इतनी बात ध्यान रखनी होगी कि वैक्सीन लगवाने के बाद उस जगह पर 5 से 7 मिनट तक दबाकर रखें. उसके बाद वो जगह ठीक हो जाएगी. अगर कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा मरीज को 1 या 2 दिन बुखार रह सकता है. कुछ समय के लिए बाजू में दर्द रह सकता है. इससे ज्यादा और कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आएगा और कोरोना से बचाव के लिए इतना रिस्क तो लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.