चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. प्रो. राजकुमार ने 10 जनवरी को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार की जगह डीयूआई रेणु विज को वीसी का कार्यभार सौंपने का पत्र जारी कर दिया गया है. रेणु विज आज से यानी 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार देखेंगी.
जानकारी के मुताबिक बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के हेड और डीन प्रोफेसर राज कुमार को पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) का नया वाइस चांसलर कार्यभार 23 जुलाई 2018 को संभाला था. डॉ. राज कुमार की नियुक्ति चांसलर और तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने की थी. प्रोफेसर राज कुमार का अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था. इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.
अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही उन्हें विद्यार्थियों का विरोध देखना पड़ रहा था. बीते साल के अंतिम महीनों में यह विरोध और तेज हो गया था. प्रो कुमार द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद चांसलर दफ्तर की ओर से 13 जनवरी को स्वीकार कर लिया गया, आज इस्तीफे को सार्वजनिक किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार रेणु विज देखेंगी. वीसी के पद के लिए व्यवस्था जल्द ही की जाएगी.
पिछले वर्ष दिसंबर में पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर चांसलर को पत्र लिखा गया था. जहां वीसी पर आरोप लगाए गए थे कि यूनिवर्सिटी में कई अहम पदों को लेकर घपला किया जा रहा है. वहीं, यूनिवर्सिटी में 'गिफ्ट कल्चर' को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी. इस बीच बीते दिनों हुए अकादमिक बैठकों में भी वीसी का रवैया सदस्यों के साथ अच्छा नहीं था, जिसको लेकर चांसलर को दोबारा शिकायत की गई थी. यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्य पाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वाइस चांसलर से स्पष्टीकरण मांगा था.
वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी में मल्टी-पर्पस हॉल के निर्माण में हो रहे घपले को लेकर भी मुद्दा उठाया था. फिलहाल अस्थाई तौर पर नए वीसी की नियुक्ति हो चुकी है. आगे देखना होगा कि स्थाई तौर पर वाइस चांसलर का कार्यभार किसे सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ PGI में OPD के समय में बदलाव, जानिए ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल