ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2021: युवाओं ने सीएम मनोहर लाल से मांगा रोजगार, बोले- हर क्षेत्र में मिलना चाहिए अवसर - हरियाणा बजट 2021 न्यूज

युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी कुछ ऐसे आयाम स्थापित करें जिससे युवा सरकारी नौकरियों से हटकर प्राइवेट की तरफ बढ़ें. किसी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए रोजगार का होना बहुत आवश्यक है.

panipat-youth-reaction-on-haryana-budget-2021
हरियाणा बजट 2021: युवाओं ने सीएम मनोहर लाल से मांगा रोजगार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री दूसरी बार बजट पेश करेंगे. ऐसे में सरकार से सभी वर्गों के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा के युवाओं से यह जानने की कोशिश की कि उन्हें रोजगार को लेकर सरकार से किस प्रकार की उम्मीदें हैं.

बजट को लेकर युवाओं कहना है कि पढ़ाई के बाद युवाओं का सपना एक अच्छे रोजगार पाने की होती है, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में अगर सरकार बजट में युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम स्थापित करें तो युवाओं के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. वहीं आत्मनिर्भर भारत का सपना है वह तभी साकार हो सकता है.

हरियाणा बजट 2021: युवाओं ने सीएम मनोहर लाल से मांगा रोजगार, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा बजट 2021 पर एक्सपर्ट की राय, कृषि क्षेत्र में MSP की तस्वीर साफ करे सरकार

युवाओं को लोन कम दर पर मिले

युवाओं ने सरकार से मांग की है कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर देने के साथ ही खुद का उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से राहत मिलनी चाहिए. कम ब्याज दरों और सब्सिडी के लोन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही छोटी जगहों में भी खेलों में बेहतर प्लेटफार्म तैयार किए जाने चाहिए, ताकि युवा तैयार होकर ओलंपिक तक देश का प्रतिनिधित्व कर सके.

ये पढ़ें- हरियाणा बजट 2021: बेरोजगार युवाओं को सरकार से नौकरी की आस

'सरकार को प्रोफेशनल कोर्स को बढ़ावा देना चाहिए'

वहीं शहर के जाने माने कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रोफेसर सतबीर सिंह का भी कहना है कि अगर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी कुछ ऐसे आयाम स्थापित करें जिससे युवा सरकारी नौकरियों से हटकर प्राइवेट की तरफ बढ़ें. किसी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए रोजगार का होना बहुत आवश्यक है. अगर रोजगार होंगे तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

ये पढ़ें- पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों को बजट से क्या है उम्मीद, देखिए पूरी रिपोर्ट

प्रोफेसर सतबीर सिंह के मुताबिक हरियाणा सरकार की तरफ से 75 फीसदी स्थानीय लोगों को जगार देने का फैसला बेहतरीन है, लेकिन उनकी मांग है कि पानीपत जैसे हैंडलूम के शहर में हैंडलूम की जानकारी से संबंधित सभी कोर्स होने चाहिए ताकि बाहर मजदूरों और कारीगरों को बुलाने की आवश्यकता ना पड़े

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री दूसरी बार बजट पेश करेंगे. ऐसे में सरकार से सभी वर्गों के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा के युवाओं से यह जानने की कोशिश की कि उन्हें रोजगार को लेकर सरकार से किस प्रकार की उम्मीदें हैं.

बजट को लेकर युवाओं कहना है कि पढ़ाई के बाद युवाओं का सपना एक अच्छे रोजगार पाने की होती है, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में अगर सरकार बजट में युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम स्थापित करें तो युवाओं के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. वहीं आत्मनिर्भर भारत का सपना है वह तभी साकार हो सकता है.

हरियाणा बजट 2021: युवाओं ने सीएम मनोहर लाल से मांगा रोजगार, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा बजट 2021 पर एक्सपर्ट की राय, कृषि क्षेत्र में MSP की तस्वीर साफ करे सरकार

युवाओं को लोन कम दर पर मिले

युवाओं ने सरकार से मांग की है कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर देने के साथ ही खुद का उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से राहत मिलनी चाहिए. कम ब्याज दरों और सब्सिडी के लोन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही छोटी जगहों में भी खेलों में बेहतर प्लेटफार्म तैयार किए जाने चाहिए, ताकि युवा तैयार होकर ओलंपिक तक देश का प्रतिनिधित्व कर सके.

ये पढ़ें- हरियाणा बजट 2021: बेरोजगार युवाओं को सरकार से नौकरी की आस

'सरकार को प्रोफेशनल कोर्स को बढ़ावा देना चाहिए'

वहीं शहर के जाने माने कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रोफेसर सतबीर सिंह का भी कहना है कि अगर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी कुछ ऐसे आयाम स्थापित करें जिससे युवा सरकारी नौकरियों से हटकर प्राइवेट की तरफ बढ़ें. किसी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए रोजगार का होना बहुत आवश्यक है. अगर रोजगार होंगे तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

ये पढ़ें- पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों को बजट से क्या है उम्मीद, देखिए पूरी रिपोर्ट

प्रोफेसर सतबीर सिंह के मुताबिक हरियाणा सरकार की तरफ से 75 फीसदी स्थानीय लोगों को जगार देने का फैसला बेहतरीन है, लेकिन उनकी मांग है कि पानीपत जैसे हैंडलूम के शहर में हैंडलूम की जानकारी से संबंधित सभी कोर्स होने चाहिए ताकि बाहर मजदूरों और कारीगरों को बुलाने की आवश्यकता ना पड़े

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.