ETV Bharat / state

पहला चरण: सरपंच और पंच चुनाव के लिए मतदान जारी, 28 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में - पंचायत चुनाव का पहला चरण

आज हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान (panchayat elections in haryana) हो रहा है. इस चुनाव में 28 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं.

panchayat elections in haryana
panchayat elections in haryana
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 9:21 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के पहले चरण के तहत आज 9 जिलों में सरपंच और पंच के लिए मतदान हो रहा है. 9 जिलों जिनमें, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 2607 सरपंच और 25,968 पंच पद के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.

इन सभी जिलों में संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों परसामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है.

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान (first phase of panchayat election) के नतीजे चुनाव के बाद ही घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्तूबर को संपन्न हो चुका है. इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे. धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां 'म्हारी पंचायत' पोर्टल पर देखी जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन गरजे सीएम, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज, उसे डुबोने में एक धक्का लगा दो

प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा. वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा. चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान में 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे. इन 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) के पहले चरण के तहत आज 9 जिलों में सरपंच और पंच के लिए मतदान हो रहा है. 9 जिलों जिनमें, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 2607 सरपंच और 25,968 पंच पद के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं.

इन सभी जिलों में संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों परसामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है.

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान (first phase of panchayat election) के नतीजे चुनाव के बाद ही घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्तूबर को संपन्न हो चुका है. इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे. धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां 'म्हारी पंचायत' पोर्टल पर देखी जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन गरजे सीएम, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज, उसे डुबोने में एक धक्का लगा दो

प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा. वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा. चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान में 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे. इन 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.