ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका, जानें कब होगी सुनवाई - पंचायत चुनाव हरियाणा

हरियाणा में पंचायत चुनाव की मांग को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. इस याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई होगी.

Panchayat Association filed petition High Court
Panchayat Association filed petition High Court
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:47 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायतों का कार्यकाल 30 फरवरी को पूरा हो चुका है. नियमों के अनुसार कार्यकाल पूरा होने के 1 महीने में चुनाव करवाया जाना होता है. हालांकि अभी भी हरियाणा में चुनाव करवाए जाने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर पंचायत एसोसिएशन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.

हरियाणा पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर उनकी एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. हाई कोर्ट ने चुनाव को लेकर लगाई गई सभी याचिकाओं को एक कर दिया है.

हरियाणा में चुनाव को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

20 अप्रैल को हाई कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होगी. हरियाणा पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार हाई कोर्ट में सरकार ने जवाब दिया था कि वार्ड बंदी के लिए 2 महीने का समय दिया जाए और एक अतिरिक्त महीने का समय दिया जाए, जबकि याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में कहा गया है कि पंचायत चुनाव ना होने के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अदालतों को सुनिश्चित करना होगा कि घर में बच्चों को सही परवरिश मिले: हाईकोर्ट

शैलेश कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट आरक्षण समय सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई करेगा और इस मामले में 20 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. शैलेश कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी पंचायतों की बैठक कर आगामी रणनीति तय की जाएगी. कानूनी राय ली जाएगी. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अधिकतर गांव के लोग किसान आंदोलन में जुड़े हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि मध्यस्ता कर बातचीत के माध्यम से किसान आंदोलन का हल निकाला जाए.

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायतों का कार्यकाल 30 फरवरी को पूरा हो चुका है. नियमों के अनुसार कार्यकाल पूरा होने के 1 महीने में चुनाव करवाया जाना होता है. हालांकि अभी भी हरियाणा में चुनाव करवाए जाने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर पंचायत एसोसिएशन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.

हरियाणा पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर उनकी एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. हाई कोर्ट ने चुनाव को लेकर लगाई गई सभी याचिकाओं को एक कर दिया है.

हरियाणा में चुनाव को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

20 अप्रैल को हाई कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होगी. हरियाणा पंचायत एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार हाई कोर्ट में सरकार ने जवाब दिया था कि वार्ड बंदी के लिए 2 महीने का समय दिया जाए और एक अतिरिक्त महीने का समय दिया जाए, जबकि याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में कहा गया है कि पंचायत चुनाव ना होने के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अदालतों को सुनिश्चित करना होगा कि घर में बच्चों को सही परवरिश मिले: हाईकोर्ट

शैलेश कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट आरक्षण समय सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई करेगा और इस मामले में 20 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. शैलेश कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी पंचायतों की बैठक कर आगामी रणनीति तय की जाएगी. कानूनी राय ली जाएगी. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अधिकतर गांव के लोग किसान आंदोलन में जुड़े हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि मध्यस्ता कर बातचीत के माध्यम से किसान आंदोलन का हल निकाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.