चंडीगढ़: भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी ऊषा मंगलवार को चंडीगढ़ में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई. पीटी ऊषा ने कहा कि ओलंपिक पदक जीतने के लिए सालों की मेहनत चाहिए, कोई 1-2 साल खेल कर ओलंपिक पदक नहीं जीत सकता.
पत्रकारों से बात करते हुए पीटी ऊषा ने कहा कि जब वे खेलती थी, तब खिलाड़ियों को इतनी सुविधाएं नहीं मिलती थी, जितनी आज मिल रही हैं, लेकिन फिर भी उस समय खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर था.
उन्होंने कहा कि मेरे अलावा मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ी भी सुविधाओं के अभाव में खेले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है लेकिन जूनियर लेवल पर इतना ध्यान नहीं दिया जा रहा. पीटी ऊषा ने कहा कि हमें ओलंपिक पदक जीतने हैं तो हमें शुरुआत से ही खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा. सरकार सीनियर खिलाड़ियों पर थोड़ा ध्यान दे रही है, लेकिन जूनियर खिलाड़ियों पर ध्यान देने से ही आगे खेल का प्रदर्शन सुधरेगा.
आपको बता दें कि 6 मार्च को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे, इस प्रतियोगिता में पीटी ऊषा अपने शिष्यों को लेकर पहुंची थी.