ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा

हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिसके चलते अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा स्पेशल अभियान भी चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को काफी हद तक कामयाबी भी प्राप्त हुई है. (Operation Invasion 5)

Operation Invasion 5 to control crime in Haryana police alert
हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 7:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन आक्रमण 5 चलाया है. जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 565 मुकद्दमें दर्ज करके 1334 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई है.

अपराधियों पर कड़ी नजर: हरियाणा पुलिस के DGP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी पुलिस की टीमें अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी समेत राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र कर रही है. एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7620 पुलिस जवानों की 1443 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 26 मार्च की सुबह से शुरू होकर दिन भर से शाम तक रेड की जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद: कई जगहों पर एक साथ छापेमारी करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. पुलिस टीमों ने कुल 80 अवैध हथियार और 40 कारतूस बरामद किए है. इसी तरह से, 52 किलो 704 ग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोइन, 35 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 595 ग्राम अफीम, 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 2.488 किलोग्राम चरस और 1222 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 62 कैप्सूल भी बरामद किये गए हैं.

जेल में वांटेड: उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान रेडिंग टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 5 मोस्ट वांटेड/इनामी बदमाशों को काबू किया. साथ ही, पुलिस 218 उद्घोषित अपराधियों और 39 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बच रहे थे. जिसके चलते अभी तक ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे. इसके अतिरिक्त, कई संगीन अपराधों में शामिल 16 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में जानलेवा हमले का भगोड़ा आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार, MDU हॉस्टल में छात्र पर किया था हमला

अवैध हथियार बरामद: स्पेशल अभियान के दौरान पुलिस 271 बोतल अंग्रेजी शराब, 4288 बोतल देसी शराब, 685 बोतल बीयर, 1215 बोतल अवैध शराब और 1366 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर भी नकेल कसने में कामयाब रही. जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2,30,870 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.

हरियाणा पुलिस की कामयाबी: जाहिर है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत इंटेलिजेंस-ड्रिवन कार्रवाई की श्रृंखला में यह पांचवां विशेष अभियान था. जो प्रदेश के नागरिकों को एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करने की दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में AAP का प्रदर्शन, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक करेंगे प्रदर्शन- अशोक तंवर

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन आक्रमण 5 चलाया है. जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 565 मुकद्दमें दर्ज करके 1334 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई है.

अपराधियों पर कड़ी नजर: हरियाणा पुलिस के DGP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी पुलिस की टीमें अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी समेत राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र कर रही है. एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7620 पुलिस जवानों की 1443 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 26 मार्च की सुबह से शुरू होकर दिन भर से शाम तक रेड की जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद: कई जगहों पर एक साथ छापेमारी करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. पुलिस टीमों ने कुल 80 अवैध हथियार और 40 कारतूस बरामद किए है. इसी तरह से, 52 किलो 704 ग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोइन, 35 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 595 ग्राम अफीम, 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 2.488 किलोग्राम चरस और 1222 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 62 कैप्सूल भी बरामद किये गए हैं.

जेल में वांटेड: उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान रेडिंग टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 5 मोस्ट वांटेड/इनामी बदमाशों को काबू किया. साथ ही, पुलिस 218 उद्घोषित अपराधियों और 39 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बच रहे थे. जिसके चलते अभी तक ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे. इसके अतिरिक्त, कई संगीन अपराधों में शामिल 16 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में जानलेवा हमले का भगोड़ा आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार, MDU हॉस्टल में छात्र पर किया था हमला

अवैध हथियार बरामद: स्पेशल अभियान के दौरान पुलिस 271 बोतल अंग्रेजी शराब, 4288 बोतल देसी शराब, 685 बोतल बीयर, 1215 बोतल अवैध शराब और 1366 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर भी नकेल कसने में कामयाब रही. जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2,30,870 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.

हरियाणा पुलिस की कामयाबी: जाहिर है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत इंटेलिजेंस-ड्रिवन कार्रवाई की श्रृंखला में यह पांचवां विशेष अभियान था. जो प्रदेश के नागरिकों को एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करने की दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में AAP का प्रदर्शन, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक करेंगे प्रदर्शन- अशोक तंवर

Last Updated : Mar 27, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.