ETV Bharat / state

ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़ - op dhakhar tweet

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी गायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, जिम्मेवार कौन?

op dhankhar tweet on farmer tractor parade
op dhankhar tweet on farmer tractor parade
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:28 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया है.

ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

ओपी धनखड़ का ट्वीट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से?

  • ट्रैक्टर मार्च का रूट भी ग़ायब, ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से? pic.twitter.com/iY4cOO6QKi

    — Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के कई बॉर्डर को आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढे़ं- दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है

सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच किसान लाल किले के पास लगे बाैरिकेड को हटाने की कोशिश करते दिखे.

चंडीगढ़: कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया है.

ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

ओपी धनखड़ का ट्वीट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से?

  • ट्रैक्टर मार्च का रूट भी ग़ायब, ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से? pic.twitter.com/iY4cOO6QKi

    — Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के कई बॉर्डर को आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढे़ं- दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है

सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच किसान लाल किले के पास लगे बाैरिकेड को हटाने की कोशिश करते दिखे.

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.