चंडीगढ़: कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया है.
ओपी धनखड़ का ट्वीट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से?
-
ट्रैक्टर मार्च का रूट भी ग़ायब, ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से? pic.twitter.com/iY4cOO6QKi
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ट्रैक्टर मार्च का रूट भी ग़ायब, ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से? pic.twitter.com/iY4cOO6QKi
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 26, 2021ट्रैक्टर मार्च का रूट भी ग़ायब, ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता भी ग़ायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, ज़िम्मेवार कौन.?क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के जीत के बाद भी कौन दहला रहा है गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को और किस मक़सद से? pic.twitter.com/iY4cOO6QKi
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 26, 2021
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के कई बॉर्डर को आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है
सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच किसान लाल किले के पास लगे बाैरिकेड को हटाने की कोशिश करते दिखे.