ETV Bharat / state

ओपी चौटाला उतरे मैदान में, करेंगे सुपर फास्ट रैलियां, इनेलो में भी किए बड़े बदलाव

पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला 21 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को नई दिशा देने में जुट गए हैं.

op chautala in action
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:18 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला 21 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को नई दिशा देने में जुट गए हैं. जींद में मिली करारी हार और इनेलो-बसपा गठबंधन टूटने से हुई क्षति को पूरा करने के लिए चौटाला ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के मकसद से संगठन पदाधिकारियों में बड़ा फेरदल किया है.

सुपर रफ्तार में करेंगे रैलियां
इनेलो सुप्रीमो 11 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक प्रदेशभर का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें 11 फरवरी को लाड़वा, यमुनानगर, अम्बाला, 12 को कैथल, करनाल, पंचकूला, 14 तारीख को फतेहाबाद, 15 को सिरसा व हिसार, 16 फरवरी नारनौल, रेवाड़ी, 17 दादरी व भिवानी, 18 को जींद व रोहतक, 19 को मेवात और पलवल, 20 फरवरी को सोनीपत, झज्जर और गुरुग्राम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, ओपी चौटाला ने विधायक नसीम अहमद को नूहं और हेमराज जागलान को पानीपत का जिला अध्यक्ष बनाया है.

undefined
op chautala in action
डिजाइन फोटो
undefined

प्रधानों में किया बदलाव
इनेलो सुप्रीमो ने हलका प्रधानों और शहरी प्रधानों में भी बदलाव किया है. हलका प्रधानों में भारत मढ़हान डबकोली को इंद्री, मनजीत सिंह साधु सिंह को अम्बाला कैंट, भगवंत सिंह सौंकड़ा को नीलोखेड़ी, सतप्रकाश बीसला महम, ओमप्रकाश हुड्डा को सांपला, बलवान सिंह जमालपुर को बवानीखेड़ा, रणबीर उर्फ धीरा सरपंच को तोशाम, विनोद अरोड़ा डबवाली, महावीर गुलिया बादली, जेपी सिंह को राई, जोगिंदर मलिक बरौदा, बल्ली शेखावत सतनाली को महेंद्रगढ़, अजय खोसा नारनौल, राजा राम गोलवा नांगलचौधरी, कर्ण सिंह यादव को अटेली, कृष्ण यादव को पटौदी, बादशाहपुर के अटलवीर कटारिया, कलीराम खेदड़ को उकलाना, यशपाल बेरवाल भाटला को हांसी और रघुविन्दर को बरवाला का हलका प्रधान बनाया गया है. जसविंदर सिंह बिन्दु को कालांवाली का दूसरा हलका प्रधान बनाया गया है.

शहरी प्रधान की हुईं नियुक्तियां
चौटाला ने इसके अतिरिक्त शहरी प्रधान की भी नियुक्तियां की हैं, जिसमें रोहित कश्यप को इंद्री, यशपाल तनेजा को फतेहाबाद, सतीश सैनी को महम, रोहतक का अमरजीत कपूर उर्फ नीटू, भिवानी अनिल कठपालिया, सियाराम आंतिल को सोनीपत, शमशेर कटारिया को गुरुग्राम, बलराज गर्ग को उकलाना, राजू शर्मा को हांसी और जगदीश घिराय को बरवाला का शहरी प्रधान का जिम्मा सौंपा गया है.

undefined

युवा जिला संयोजक नियुक्त किए गए
इसके अलावा इनेलो सुप्रीमो ने तीन युवा जिला संयोजकों की नियुक्ति कर संगठन का विस्तार भी किया है. जिसमें मनजीत खैरी को हिसार, मनवीर लाम्बा रेवाड़ी और राजेश यादव को महेंद्रगढ़ का युवा जिला संयोजक बनाया गया है.

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला 21 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को नई दिशा देने में जुट गए हैं. जींद में मिली करारी हार और इनेलो-बसपा गठबंधन टूटने से हुई क्षति को पूरा करने के लिए चौटाला ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के मकसद से संगठन पदाधिकारियों में बड़ा फेरदल किया है.

सुपर रफ्तार में करेंगे रैलियां
इनेलो सुप्रीमो 11 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक प्रदेशभर का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें 11 फरवरी को लाड़वा, यमुनानगर, अम्बाला, 12 को कैथल, करनाल, पंचकूला, 14 तारीख को फतेहाबाद, 15 को सिरसा व हिसार, 16 फरवरी नारनौल, रेवाड़ी, 17 दादरी व भिवानी, 18 को जींद व रोहतक, 19 को मेवात और पलवल, 20 फरवरी को सोनीपत, झज्जर और गुरुग्राम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, ओपी चौटाला ने विधायक नसीम अहमद को नूहं और हेमराज जागलान को पानीपत का जिला अध्यक्ष बनाया है.

undefined
op chautala in action
डिजाइन फोटो
undefined

प्रधानों में किया बदलाव
इनेलो सुप्रीमो ने हलका प्रधानों और शहरी प्रधानों में भी बदलाव किया है. हलका प्रधानों में भारत मढ़हान डबकोली को इंद्री, मनजीत सिंह साधु सिंह को अम्बाला कैंट, भगवंत सिंह सौंकड़ा को नीलोखेड़ी, सतप्रकाश बीसला महम, ओमप्रकाश हुड्डा को सांपला, बलवान सिंह जमालपुर को बवानीखेड़ा, रणबीर उर्फ धीरा सरपंच को तोशाम, विनोद अरोड़ा डबवाली, महावीर गुलिया बादली, जेपी सिंह को राई, जोगिंदर मलिक बरौदा, बल्ली शेखावत सतनाली को महेंद्रगढ़, अजय खोसा नारनौल, राजा राम गोलवा नांगलचौधरी, कर्ण सिंह यादव को अटेली, कृष्ण यादव को पटौदी, बादशाहपुर के अटलवीर कटारिया, कलीराम खेदड़ को उकलाना, यशपाल बेरवाल भाटला को हांसी और रघुविन्दर को बरवाला का हलका प्रधान बनाया गया है. जसविंदर सिंह बिन्दु को कालांवाली का दूसरा हलका प्रधान बनाया गया है.

शहरी प्रधान की हुईं नियुक्तियां
चौटाला ने इसके अतिरिक्त शहरी प्रधान की भी नियुक्तियां की हैं, जिसमें रोहित कश्यप को इंद्री, यशपाल तनेजा को फतेहाबाद, सतीश सैनी को महम, रोहतक का अमरजीत कपूर उर्फ नीटू, भिवानी अनिल कठपालिया, सियाराम आंतिल को सोनीपत, शमशेर कटारिया को गुरुग्राम, बलराज गर्ग को उकलाना, राजू शर्मा को हांसी और जगदीश घिराय को बरवाला का शहरी प्रधान का जिम्मा सौंपा गया है.

undefined

युवा जिला संयोजक नियुक्त किए गए
इसके अलावा इनेलो सुप्रीमो ने तीन युवा जिला संयोजकों की नियुक्ति कर संगठन का विस्तार भी किया है. जिसमें मनजीत खैरी को हिसार, मनवीर लाम्बा रेवाड़ी और राजेश यादव को महेंद्रगढ़ का युवा जिला संयोजक बनाया गया है.

sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.