नई दिल्ली: 3 जुलाई को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (Op Chautala) तिहाड़ जेल से रिहा हुए और उनके आते ही हरियाणा में सियासी पारा हाई होने लगा है. इसी बीच अब ओपी चौटाला का बड़ा सामने आया है. ओपी चौटाला ने कहा कि कौन कहता मैं चुनाव नहीं लड़ सकता. चुनाव आयोग को निर्णय लेना है और मुझे उम्मीद है मुझ पर चुनाव लड़ने की कोई पाबंदी नहीं होगी. चौटाला ने ये भी कहा कि मैं चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव लड़ाने में ज्यादा यकीन करता हूं.
ओपी चौटाला ने आगे कहा कि मैं राजनीति में निष्क्रिय नहीं हुआ था. मैं राजनीति में सक्रिय रहा था. अब स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा. ओपी चौटाला ने कहा कि आज समूचे राष्ट्र के लोग मौजूदा कुशासन से दुखी हैं. किसान संघर्ष के माध्यम से 36 बिरादरी के लोग सरकार के खिलाफ हैं.
ये भी पढे़ं- ओपी चौटाला ने तिहाड़ में कैसे बिताए 3 हजार 443 दिन, जेल में उन्हें क्या काम मिला था?
ओपी चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की विरासत केवल परिवार तक नहीं बल्कि पूरे भारत में है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) के संदर्भ में जननायक जनता पार्टी के स्टैंड पर भी ओम प्रकाश चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कौन कहां खड़ा है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन मौजूदा वक्त में सभी वर्ग इस सरकार के कुशासन से परेशान हैं और खिलाफ हैं.
ये भी पढे़ं- Haryana Congress Crisis: हरियाणा में कांग्रेस मतलब हुड्डा? क्या टक्कर ले पाएंगी कुमारी सैलजा?