चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने एक बार फिर मनोहर लाल को आड़े हाथों लिया है. ओपी चौटाला ने अपने ही अंदाज में सीएम मनोहर लाल को चुनाव के लिए ललकारा है. ओपी चौटाला ने सीएम को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वो बरोदा से चुनाव लड़ेंगे तो मैं भी बरोदा से चुनाव लड़ूंगा.
ओपी चौटाला ने कहा कि हमें लंबे इंतजार की आवश्यकता अब नहीं है. बरोदा विधानसभा चुनाव ये बता देगा कि क्षेत्र के लोग बीजेपी से कितना परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर चुनाव में देरी की जा रही है, लेकिन अब ज्यादा दिन नहीं है सभी के सामने सच्चाई आ ही जाएगी.
बरोदा से जीतेगा इनेलो उम्मीदवार
ओपी चौटाला ने कहा कि आज इस परिस्थिति में हर वर्ग सरकार से परेशान है. अगर उनकी पार्टी को लोगों के सहयोग से सरकार बनाने का मौका मिला तो वो स्वर्गीय देवीलाल और कांशीराम के सपनों को जरूर साकार करेंगे. बरोदा उपचुनाव पर भी उन्होंने कहा कि वहां से लोग इनेलो के उम्मीदवार को ही विजेता बनाएंगे और इस चुनाव का असर प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा.
रिहाई ना होने पर ओपी चौटाला ने फिर उठाए सवाल
ओपी चौटाला ने एक बार फिर सरकार पर सजा पूरी होने के बाद भी रिहाई ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के मुताबिक जेल के कानून बने हुए हैं. किसी कैदी की सजा आजीवन क्यों ना हो उसे भी 65 साल की उम्र के बाद छोड़ देते हैं, जबकि उनकी उम्र 85 पार हो गई है, लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा.
ये भी पढ़ें- क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी