चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. ये छुट्टियां 1 जुलाई से 26 जुलाई तक रहेंगी. इस दौरान ऑनलाइन तरीके से ही बच्चों की पढ़ाई भी जारी रहेगी.
बता दें कि आज सुबह ही हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर 26 जुलाई तक स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित की गई थी. आदेश में 27 जुलाई से स्कूल दोबारा खोलने का भी जिक्र किया गया था. नए आदेशों में 27 जुलाई से स्कूल खुलेंगे या नहीं इसका जिक्र नहीं किया गया है.
हरियाणा शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक पठन-पाठन प्रक्रिया को सीएम के 'स्टे एट होम स्टडी' का पालन करते हुए जारी रखा जाएगा. सभी स्कूलों के मुखिया और अन्य कर्मचारी पहले की ही तरह कार्यक्रम की पर्यवेक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे और निदेशालय को भेजेंगे.
इस संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है. खास बात ये है कि केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक 31 जुलाई तक देश भर के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
-
हरियाणा के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1 से 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ जारी रहेगा - एजूसेट पर प्रसारित होने वाले कक्षावार, विषयवार प्रसारण को अध्यापक व विद्यार्थी डीटीएच आदि के माध्यम से अपने-अपने घर पर ही देखेंगे
— CMO Haryana (@cmohry) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1 से 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ जारी रहेगा - एजूसेट पर प्रसारित होने वाले कक्षावार, विषयवार प्रसारण को अध्यापक व विद्यार्थी डीटीएच आदि के माध्यम से अपने-अपने घर पर ही देखेंगे
— CMO Haryana (@cmohry) July 1, 2020हरियाणा के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1 से 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ जारी रहेगा - एजूसेट पर प्रसारित होने वाले कक्षावार, विषयवार प्रसारण को अध्यापक व विद्यार्थी डीटीएच आदि के माध्यम से अपने-अपने घर पर ही देखेंगे
— CMO Haryana (@cmohry) July 1, 2020
हरियाणा शिक्षा विभाग के इस आदेश पर राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इस आदेश को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा का सत्र तो बुला नहीं रही है, लेकिन स्कूलों को खोला जा रहा है जो सही नहीं है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित, 27 जुलाई से फिर खुलेंगे
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से हरियाणा सहित पूरे देश में स्कूल मार्च महीने से ही बंद है. अनलॉक 2.0 की शुरुआत आज से हो चुकी है, लेकिन इस फेज में भी स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है.