चंडीगढ़ः हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 19 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके बावजूद अभी तक भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. हालांकि चंडीगढ़ बीजेपी में मौजूदा सांसद किरण खेर और भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन इस बार टिकट की रेस में नजर आ रहे है.
'चुनाव लड़ना हर पार्टी कार्यकर्ता का अधिकार'
जब इस बारे में संजय टंडन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना पार्टी के हर कार्यकर्ता का अधिकार है और कोई भी कार्यकर्ता हाईकमान को चुनाव लड़ने के लिए अपना नाम भेज सकता है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है कि वो किसे टिकट देगी. पार्टी जिसे भी टिकट देगी कार्यकर्ता उनका पूरा समर्थन करेंगे.
चंडीगढ़ बीजेपी में नहीं कोई गुटबाजी!
चंडीगढ़ बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर संजय टंडन ने कहा कि मतभेद तो हर घर में होते हैं, लेकिन गुटबाजी और मतभेद होने में बहुत फर्क होता है. हालांकि मामले से पल्ला झाड़ते हुए अध्यक्ष ने कहा कि चंडीगढ़ भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है और सभी लोग एक साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.
किसी एक के नहीं हरमोहन धवन!
पूर्व भाजपा नेता पर तंज कसते हुए संजय टंडन ने कहा कि हरमोहन धवन ने पार्टी पर जितने भी आरोप लगाए हैं वो सब बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि हरमोहन धवन सिर्फ अपनी बात मनवाना चाहते हैं और जब कोई उनकी बात नहीं मानता तो वो अपनी अलग राह पर चल पड़ते हैं. इसी के चलते हरमोहन धवन ने आज तक 8 बार पार्टियां बदली है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को कई बार ये याद नहीं रहता कि वो इस बार किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव लड़ने की नहीं आराम करने की है उम्र- टंडन
लोकसभा चुनाव को लेकर टंडन ने कहा कि हरमोहन धवन उनके मित्र हैं और वो एक मित्र होने के नाते उन्हें सलाह देते हैं कि अब उनकी चुनाव लड़ने की उम्र नहीं है, उन्हें घर पर आराम करना चाहिए.
जल्द शुरू होंगे राजधानी के विकासकार्य
चंडीगढ़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में पिछड़ने की बात को लेकर टंडन ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक नया प्रोजेक्ट है जिसके लिए चंडीगढ़ को 1000 करोड़ का बजट दिया गया था. जिसमें से 800 करोड़ रुपए के टेंडर वितरित कर दिए गए हैं और सभी योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.
'हर पहलू में चंडीगढ़ टॉप 5 में आता है'
वहीं सफाई के बारे में बोलते हुए टंडन ने कहा कि इस बार चंडीगढ़ सर्वेक्षण में थोड़ा पिछड़ा जरूर है लेकिन अगर हम दूसरे पहलुओं की बात करें तो चंडीगढ़ हर पहलू में टॉप 5 में आता है.