चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर से 8,388 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 57,277 हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी आज 1,275 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,578 हो गई है. चंडीगढ़ में आज 2 मरीजों की मौत भी हुई है और 799 मरीज ठीक हुए हैं.
इसके अलावा हरियाणा में मंगलवार को कोई नया ओमीक्रोन का मामला (new omicron cases in Haryana) नहीं मिला हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल 208 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 207 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 1 ओमीक्रोन का एक्टिव मामला हैं. वहीं मंगलवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 3,141 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 1,136 मरीज फरीदाबाद, 484 मरीज करनाल, 437 मरीज अंबाला, 416 मरीज पंचकूला, 326 मरीज सोनीपत, 298 मरीज यमुनानगर, 275 मरीज रोहतक से मिले हैं.
अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. मंगलवार को साइबर सिटी में 3,141 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 1,882 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 23,377 है. वहीं मंगलवार को प्रदेशभर से 5,917 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 124 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत का सरकारी अस्पताल बीमार: 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मरीजों के लिए बढ़ी समस्याएं
इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 92.20 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 82 लाख 4 हजार 112 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. मंगलवार को पहली डोज 51 हजार 709 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 73 हजार 13 लोगों को लगी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP