चंडीगढ़: जापान के टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) में परचम लहराने के बाद आज भारत के पदक विजेता खिलाड़ी वतन वापस लौट रहे हैं. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज सम्मानित किया जाएगा. इन खिलाड़ियों में हरियाणा के रहने वाले स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, सिल्वर पदक विजेता रवि दहिया और ब्रॉन्ज पदक विजेता बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. इसके अलावा महिला हॉकी टीम की रानी रामपाल समेत 9 खिलाड़ी और पुरुष हॉकी टीम में सुरेंद्र और सुमित के साथ उनकी पूरी टीम भी होगी.
आज शाम को सभी खिलाड़ी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनका शानदार स्वागत किया जाएगा. खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती है. बता दें कि जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हुए 'टोक्यो ओलंपिक 2020' का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर रंगारंग आयोजन हुआ. समापन समारोह के मौके पर पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया. समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई.
ये पढ़ें- रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन, बजरंग पूनिया ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
इस बार ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता. ओलंपिक 2021 में भारत की ओर से सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया. उन्होंने भाला फेंक में देश को गोल्ड दिलाया.
ये पढ़ें- पहलवानों के स्वागत को तैयार हरियाणा, आ रहे हैं सोनीपत के दो सूरमा