चंडीगढ़: जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने चंडीगढ़ के कुछ व्यस्त बाजारों में फिर से ऑड ईवन सिस्टम लागू कर दिया है. ये आदेश 15 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक लागू रहेंगे. इन सभी बाजारों में अब 24 अगस्त तक दुकानें ऑड ईवन सिस्टम के तहत ही खुलेंगी.
यहां लागू होगा ऑड ईवन सिस्टम-
- कृष्णा मार्केट, सेक्टर-41
- शास्त्री मार्केट, सेक्टर-22
- पटेल मार्केट, सेक्टर-15
- इंटर्नल मार्केट, सेक्टर-8
- आजाद मार्केट, सेक्टर-20
- पैलेस मार्केट, सेक्टर-20
- बूथ मार्केट, सेक्टर-21
- पालिका बाजार, सेक्टर-19
- सदर मार्केट, सेक्टर-19
- जनता मार्केट, सेक्टर-27
- सेक्टर-43 की स्कूटर रिपेयर मार्केट सभी रविवार को बंद रहेगी
- सेक्टर-22 की मोबाइल मार्केट की ये एससीओ छह दिन के लिए बंद
- राधा मार्केट- एससीओ 1010-11
- अटारी मार्केट- एससीओ 1030-31
- स्वीटी मार्केट- एससीओ 1004
- एससीओ- 1003-1004
चंडीगढ़ में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. ये मरीज बाजारों से सटे इलाकों में ज्यादा बढ़े हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ये फैसला लिया है. चंडीगढ में अब तक 1,842 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1,076 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार तक चंडीगढ़ में 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-बंटवारे में विस्थापित 84 साल के गुरबचन सिंह को आज भी सपने में दिखता है पाकिस्तान वाला घर