ETV Bharat / state

Nuh Vilolence Update: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार, बोले- सरकार छिपा रही है अपनी नाकामी, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता

Nuh Vilolence Update नूंह हिंसा मामले में पुलिस कांग्रेस विधायक मामल खान से पूछताछ करने वाली है. वहीं, इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ खड़ी है. भूपेंद्र हुड्डा ने इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार निशाना साधा है. (Bhupinder Hooda on maman Khan)

Bhupinder Hooda on maman Khan
नूंह हिंसा में मामन खान पर आरोप लगने पर भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 1:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, अनिल विज के आरोपों पर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा हमला बोला है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि, गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा में कांग्रेस का नाम लिया है. वहीं, सीएम मनोहर लाल खुद हिंसा को साजिश बता रहे हैं.

मामन खान के साथ कांग्रेस पार्टी: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कुछ से कुछ बयान दे रही है. दूसरों पर आरोप लगाकर सरकार खुद को बचाना चाहती है. मामन खान पर लगे आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, आरोप लगाने से क्या होता है. कांग्रेस पार्टी विधायक मामन खान के साथ खड़ी है. सरकार ज्यूडिशियल इन्क्वायरी से क्यों भाग रही है. नूंह हिंसा से किसी को फायदा नहीं होने वाला है, इसका भुगतान हरियाणा की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है. मामन खान पर विधानसभा के अंदर नहीं विधानसभा के बाहर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि, नूंह की वारदात शरारती तत्वों का काम है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

'पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बनकर रह गया है. परिवार पहचान पत्र अभी तक अपनी पहचान नहीं बना सका. उन्होंने कहा कि, कास्ट सेंसस करवाना चाहिए. तभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, लाल डोरे पर भी सरकार सही जवाब नहीं दे सकी है. इसके अलावा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर भी सही जानकारी नहीं मिली है. सरकार ने अमीर को गरीब और गरीब को अमीर बना दिया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने माना है कि प्रदेश में 2 लाख से अधिक सरकारी पोस्ट खाली है.

'CET के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सीईटी के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार प्रमोशन में आरक्षण की बात करती है, लेकिन यह भी लोगों से धोखा है. इसमें कई ऐसी शर्तें लगाई गई हैं कि इसका किसी को लाभ नहीं मिल पाएगा.

'हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी': नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, देश में हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि, अपराध की स्थिति भी हरियाणा में गंभीर है. सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स के मुताबिक अपराध की श्रेणी में हरियाणा 15 से 6 नंबर पर पहुंच चुका है.

'डाटा ठीक करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सरकार हर काम के लिए पोर्टल पर निर्भर हो रही है. डाटा ठीक करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि, स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए ना तो टॉयलेट हैं और ना ही अन्य सुविधाएं हैं. सरकार को पंचायतों यानी छोटी सरकार पर भरोसा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों के साथ भी नीति के तहत सरकार नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि, विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि ज्यादा होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: CET Exam Controversy: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विधानसभा में उठाया CET परीक्षा का मुद्दा, HSSC को भंग करने की मांग

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, अनिल विज के आरोपों पर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा हमला बोला है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि, गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा में कांग्रेस का नाम लिया है. वहीं, सीएम मनोहर लाल खुद हिंसा को साजिश बता रहे हैं.

मामन खान के साथ कांग्रेस पार्टी: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कुछ से कुछ बयान दे रही है. दूसरों पर आरोप लगाकर सरकार खुद को बचाना चाहती है. मामन खान पर लगे आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, आरोप लगाने से क्या होता है. कांग्रेस पार्टी विधायक मामन खान के साथ खड़ी है. सरकार ज्यूडिशियल इन्क्वायरी से क्यों भाग रही है. नूंह हिंसा से किसी को फायदा नहीं होने वाला है, इसका भुगतान हरियाणा की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है. मामन खान पर विधानसभा के अंदर नहीं विधानसभा के बाहर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि, नूंह की वारदात शरारती तत्वों का काम है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

'पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र बनकर रह गया है. परिवार पहचान पत्र अभी तक अपनी पहचान नहीं बना सका. उन्होंने कहा कि, कास्ट सेंसस करवाना चाहिए. तभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, लाल डोरे पर भी सरकार सही जवाब नहीं दे सकी है. इसके अलावा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर भी सही जानकारी नहीं मिली है. सरकार ने अमीर को गरीब और गरीब को अमीर बना दिया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने माना है कि प्रदेश में 2 लाख से अधिक सरकारी पोस्ट खाली है.

'CET के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सीईटी के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार प्रमोशन में आरक्षण की बात करती है, लेकिन यह भी लोगों से धोखा है. इसमें कई ऐसी शर्तें लगाई गई हैं कि इसका किसी को लाभ नहीं मिल पाएगा.

'हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी': नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, देश में हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि, अपराध की स्थिति भी हरियाणा में गंभीर है. सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स के मुताबिक अपराध की श्रेणी में हरियाणा 15 से 6 नंबर पर पहुंच चुका है.

'डाटा ठीक करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, सरकार हर काम के लिए पोर्टल पर निर्भर हो रही है. डाटा ठीक करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि, स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए ना तो टॉयलेट हैं और ना ही अन्य सुविधाएं हैं. सरकार को पंचायतों यानी छोटी सरकार पर भरोसा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों के साथ भी नीति के तहत सरकार नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि, विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि ज्यादा होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: CET Exam Controversy: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विधानसभा में उठाया CET परीक्षा का मुद्दा, HSSC को भंग करने की मांग

Last Updated : Aug 30, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.