चंडीगढ़: हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस कोविड19 की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा भारत सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस एप नाम 'आरोग्य सेतु' है. हरियाणा में नूंह जिला इस एप को डाउनलोड करने के मामले में सबसे पीछे है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह के जिले में ही है. आरोग्य एप को डाउनलोड करने में ये जिला सबसे फिसड्डी है. गौरतलब है कि नूंह में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ चुके है. इस जिले में कोरोना पॉजिटिव के 55 मामले सामने आए हैं, जोकि हरियाणा में किसी भी जिले में सबसे ज्यादा मामले है, लेकिन इस एप को डाउनलोड करने के मामले में सबसे नीचे.
ये भी जानें- नूंह: तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले चार मरीज हुए स्वस्थ
नूंह में करीब 23 हजार लोगों ने इस एप का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं गुरुग्राम में इस एप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और आकड़ों की बात करे तो फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है. गुरग्राम में करीब पांच लाख लोग इस आरोग्य एप का प्रयोग कर रहे हैं. ये एप कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताता है.
यदि आपका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो ये एप आपके डाटा को सरकार के साथ साझा करेगा. एप फोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट डिटेक्ट करता है. ये यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर नोटिफाई करता है. सरकार ने कहा कि एप में उपयोगकर्ताओं की जानकारी किसी से साझा नहीं की जाएगी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.