ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर ने मांगी सरकारी गाड़ी, NSUI ने किया विरोध

चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर ने सरकारी गाड़ी की मांग की है. जिसके विरोध में आज एनएसयूआई के सदस्यों ने खिलौना कार पर सीनियर डिप्टी मेयर के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया.

nsui protest against chandigarh senior deputy mayor
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने मांगी सरकारी गाड़ी, NSUI ने किया विरोध
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:05 PM IST

चंडीगढ़ः मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम दफ्तर के बाहर एनएसयूआई ने चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा और डिप्टी मेयर जगतार जग्गा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा सरकारी गाड़ी मांगे जाने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई का आरोप

एनएसयूआई के सदस्यों ने खिलौना कार पर सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा और डिप्टी मेयर जगतार जग्गा के पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया. इन लोगों का कहना है कि नगर निगम पहले ही पैसे की कमी से जूझ रहा है. शहर की सड़कें खराब हालत में है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन सड़कों को बनवाने को लेकर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है.

उनका आरोप है कि जहां एक तरफ नगर निगम को शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर विकास के कामों को भूल कर डिप्टी मेयर सरकारी कारों की मांग कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत है.

डिप्टी मेयर ने की सरकारी गाड़ी की मांग

डिप्टी मेयर जगतार जग्गा का कहना है कि आज से पहले नगर निगम का ज्यादातर काम मेयर ही संभालते थे, लेकिन अब प्रशासक वी.पी सिंह बदनोर के आदेश के बाद बहुत सा काम सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को भी दिया गया है. जिसके लिए उन्हें जगह-जगह जाना पड़ता है. इन्हीं कामों के लिए हमने कार की मांग की है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि उनके पास करें खरीदने का पैसा है.

डिप्टी मेयर ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम खुद की कारें खरीद सकें. इसलिए हमने सरकरी गाड़ी की मांग की है. इसके अलावा इस बात का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकारी गाड़ी जहां भी जाएगी उसका पूरा रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.

इसलिए किया जा रहा है विरोध

आपको बता दें कि अब से पहले चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से सिर्फ मेयर को ही सरकारी गाड़ी मुहैया करवाई जाती रही है, लेकिन इस बार सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने भी सरकारी गाड़ी की मांग की है. जिस कारण उन्हें कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ रहा है.

चंडीगढ़ः मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम दफ्तर के बाहर एनएसयूआई ने चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा और डिप्टी मेयर जगतार जग्गा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा सरकारी गाड़ी मांगे जाने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई का आरोप

एनएसयूआई के सदस्यों ने खिलौना कार पर सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा और डिप्टी मेयर जगतार जग्गा के पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया. इन लोगों का कहना है कि नगर निगम पहले ही पैसे की कमी से जूझ रहा है. शहर की सड़कें खराब हालत में है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन सड़कों को बनवाने को लेकर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है.

उनका आरोप है कि जहां एक तरफ नगर निगम को शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर विकास के कामों को भूल कर डिप्टी मेयर सरकारी कारों की मांग कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत है.

डिप्टी मेयर ने की सरकारी गाड़ी की मांग

डिप्टी मेयर जगतार जग्गा का कहना है कि आज से पहले नगर निगम का ज्यादातर काम मेयर ही संभालते थे, लेकिन अब प्रशासक वी.पी सिंह बदनोर के आदेश के बाद बहुत सा काम सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को भी दिया गया है. जिसके लिए उन्हें जगह-जगह जाना पड़ता है. इन्हीं कामों के लिए हमने कार की मांग की है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि उनके पास करें खरीदने का पैसा है.

डिप्टी मेयर ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम खुद की कारें खरीद सकें. इसलिए हमने सरकरी गाड़ी की मांग की है. इसके अलावा इस बात का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकारी गाड़ी जहां भी जाएगी उसका पूरा रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.

इसलिए किया जा रहा है विरोध

आपको बता दें कि अब से पहले चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से सिर्फ मेयर को ही सरकारी गाड़ी मुहैया करवाई जाती रही है, लेकिन इस बार सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने भी सरकारी गाड़ी की मांग की है. जिस कारण उन्हें कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.