चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार (haryana corona update) थमती नजर आ रही है. रविवार को प्रदेश के 13 जिले ऐसे थे जहां से कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया. जबकि पूरे हरियाणा में सिर्फ दो ही लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. वहीं रविवार को प्रदेशभर में कोरोना के 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
प्रदेश के जो 13 जिले हैं उनमें पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, भिवानी, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, चरखी दादरी और नूंह शामिल है. इन जिलों में कुछ जिले ऐसे भी हैं जो कोरोना मुक्त होने वाले हैं. इनमें सोनीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पलवल और नूंह शामिल है.
ये भी पढ़ें: Haryana Corona Update: रविवार को केवल 9 जिलों से मिले नए केस, दो मरीजों की हुई मौत
आपको बता दें कि रविवार को पूरे हरियाणा से मात्र 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा रविवार को केवल 9 जिलों से ही नए केस मिले हैं. बता दें कि, रविवार को प्रदेशभर से 45 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना से केवल दो मरीजों की मौत हुई है. अबतक हरियाणा में 9,619 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में अब तक 1,07,26,632 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.