ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 20 सितंबर को नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता - haryana news in hindi

नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक चंडीगढ़ में होगी. इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लदाख के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

Union Home Minister Amit Shah chandigarh
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 12:11 AM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को चंडीगढ़ में नॉर्दन जोनल काउंसिल (NZC) की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री वाइस चेयरमैन होंगे. साथ ही सीएम मनोहर लाल इस कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे. यह बैठक चंडीगढ़ के 5 सितारा होटल में होगी.

बैठक में सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
उत्तरी जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ परिषद में शामिल हैं. अब लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से उसे भी परिषद में शामिल किया गया है. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, मुख्य सचिव और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.

राज्यों की नीति पर होगी चर्चा
परिषद में आमतौर पर आर्थिक और सामाजिक योजना के क्षेत्र में साझा हित, सदस्य राज्यों के बीच किसी तरह के सीमा विवाद, भाषा, अल्पसंख्यक या अंतर-राज्य परिवहन के साथ राज्य पुनर्गठन कानून, 1956 से जुड़े या इससे पैदा किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श होता है और सिफारिशें की जाती हैं.

ये भी पढ़ें:-आमरण अनशन पर बैठे युवक ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, क्लिक कर जानें वजह

हर साल होती है नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक
परिषद की बैठक से पहले इसकी स्थाई समिति की बैठक होती है, जिसमें परिषद के सामने रखे जाने वाले एजेंडे पर चर्चा होता है और उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. हर साल काउंसिल की मीटिंग होती है, लेकिन 2018 में बैठक नहीं हो सकी थी. 28वीं मीटिंग भी चंडीगढ़ में ही हुई थी, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

ये भी पढ़ें:-पानी के मुद्दे पर भड़के किसान, काटी सिंचाई विभाग की बिजली

3 सितंबर से टलकर 20 को होगी बैठक
बता दें कि नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक 3 सितंबर को चंडीगढ़ में होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह मीटिंग लेने आ रहे थे, लेकिन उनके शेड्यूल की वजह से मीटिंग को स्थगित करना पड़ा था.

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को चंडीगढ़ में नॉर्दन जोनल काउंसिल (NZC) की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री वाइस चेयरमैन होंगे. साथ ही सीएम मनोहर लाल इस कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे. यह बैठक चंडीगढ़ के 5 सितारा होटल में होगी.

बैठक में सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
उत्तरी जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ परिषद में शामिल हैं. अब लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से उसे भी परिषद में शामिल किया गया है. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, मुख्य सचिव और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.

राज्यों की नीति पर होगी चर्चा
परिषद में आमतौर पर आर्थिक और सामाजिक योजना के क्षेत्र में साझा हित, सदस्य राज्यों के बीच किसी तरह के सीमा विवाद, भाषा, अल्पसंख्यक या अंतर-राज्य परिवहन के साथ राज्य पुनर्गठन कानून, 1956 से जुड़े या इससे पैदा किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श होता है और सिफारिशें की जाती हैं.

ये भी पढ़ें:-आमरण अनशन पर बैठे युवक ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, क्लिक कर जानें वजह

हर साल होती है नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक
परिषद की बैठक से पहले इसकी स्थाई समिति की बैठक होती है, जिसमें परिषद के सामने रखे जाने वाले एजेंडे पर चर्चा होता है और उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. हर साल काउंसिल की मीटिंग होती है, लेकिन 2018 में बैठक नहीं हो सकी थी. 28वीं मीटिंग भी चंडीगढ़ में ही हुई थी, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

ये भी पढ़ें:-पानी के मुद्दे पर भड़के किसान, काटी सिंचाई विभाग की बिजली

3 सितंबर से टलकर 20 को होगी बैठक
बता दें कि नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक 3 सितंबर को चंडीगढ़ में होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह मीटिंग लेने आ रहे थे, लेकिन उनके शेड्यूल की वजह से मीटिंग को स्थगित करना पड़ा था.

Intro:हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को कुछ ही समय बचा है और आचार संहिता भी आने वाले दिनों में लगने वाली है ऐसे में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा पुलिस कितनी तैयार है और ईटीवी के तमाम सवालों का जवाब हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने खास बातचीत में दिया। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरियाण पुलिस 100% तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कई बैठकों का दौर हो चुका है, जिसमें से दो बैठकें इलेक्शन कमीशन के साथ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक बैठक हर जिले के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए और एक बैठक चंडीगढ़ में इलेक्शन कमीशन के साथ हो चुकी है। विर्क ने बताया कि इसके अलावा इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग्स थाना लेवल, डीएसपी लेवल, एसपी लेवल पर भी सभी जिलों में हो चुकी है। उन्होंने बताया अगले हफ्ते डीजी ऑफिस में 25 सितंबर को एक डीजी लेवल की बैठक होगी जिसमें 6 राज्यों के डीजीपी ऑफिस से सीनियर अधिकारियों को बुलाया है।


Body:हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने चुनावों में लगाए जाने वाली फोर्स का रिव्यू कर लिया है, साथ ही अन्य राज्यों से फोर्स को लाये जाने को लेकर बात अभी चल रही है। विर्क ने बताया कि लोकसभा चुनावों की तरह हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्वक होंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा में 200 पैरामिलिट्री कंपनियाँ मांगी थी लेकिन सभी राज्यों में लोक सभा चुनाव होने के चलते 85 कंपनीयों को ही निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया था। विर्क ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिर से 200 कंपनीयों की मांग की गई है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार 100 से 110 कंपनियां निर्वाचन आयोग से मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी अगर और भी फोर्स की जरूरत पड़ती है तो अन्य राज्यों से 10-10 15-15 कंपनियों को रिक्वेस्ट करके ले लिया जाएगा। उन्होंने बताता की हरियाणा राज्य में 12 हजार होमगार्ड्स, 13 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर है जिन्हें इलेक्शन कमीशन की परमिशन से इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही हरियाणा स्टेट पुलिस फोर्स से 30 हजार पुलिस फोर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से 60 से 65 हजार तक पुलिस फ़ोर्स लगाई गई थी उसे कुछ दो-चार हजार ज्यादा फोर्स विधान सभा चुनाव में लगाई जयेगी।


Conclusion:हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से हाइपर सेंसिटिव और सेंसिटिव बूथ का डेफिनेशन बदल दिया गया, जिससे अब वल्नरेबल और क्रिटिकल नाम कर दिया गया है। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर विर्क ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर, पीओ, बेल जंपर्स पर भी पुलिस का फोकस चल रहा है। पत्र के जरिये कई रेलवे स्टेशंनस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इस तरह के पत्र पिछले समय में भी आते रहे हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी विभिन्न रेलवे स्टेशन्स की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और रेलवे स्टेशन की सभी पुलिस चौकी, थानों को अलर्ट कर दिया है साथ ही आरपीएफ को सेंसटाइज कर दिया है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.