ETV Bharat / state

17 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव, आज उम्मीदावार दाखिल करेंगे नामांकन

17 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव होने हैं ऐसे में आज सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने वाली (Nomination in Chandigarh Mayor Election) है. तीनों पार्टियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी की 14-14 सीटें हैं.

chandigarh mayor election 2023
चंडीगढ़ मेयर चुनाव
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:21 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज

चंडीगढ़: शहर में 17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए तीन पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन (Nomination in Chandigarh Mayor Election) दाखिल करेंगी. वहीं, देखना होगा की आम आदमी पार्टी और भाजपा जोकि की टक्कर की पार्टियां हैं. अपने किस उम्मीदवार का नाम आगे रखती है. हर पार्टी द्वारा तीन तीन नाम दिए जाएंगे. जिनमें मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों के (All three parties file nominations) नामांकन होगें.

वहीं, चंडीगढ़ नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर गुरिंदर सिंह सोढ़ी ने बताया कि अभी तक फिलहाल कोई पार्टी द्वारा नामांकन किया गया है. यहां तक की उन्हें किसी भी पार्टी की और से कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में नामाकंन करने के संबंध में सभी तैयारियां हो चुकी है. जिसके लिए दफ्तर में कुर्सियां भी बढ़ाई गई है. ऐसे में अभी आम आदमी पार्टी द्वारा भी नामांकन (Nomination in Chandigarh Mayor Election) किया जाना है. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवार का नामांकन करेगी. भाजपा भी नगर निगम दफ्तर में नामांकन दर्ज करवाएगी. सभी पार्टियों को फोन पर जानकारी दी गई है.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिये हैं. थोड़ी ही देर में नामांकन दाखिल किया जाएगा. मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों का नामांकन भी फाइल किया जाएगा. AAP ने जिन नामों को तय किया है इसमें आप के उम्मीदवारों की लिस्ट में वार्ड नंबर- 21 से पार्षद जसवीर सिंह लाडी- मेयर उम्मीदवार रहेंगे. वहीं वार्ड नंबर- 4 से पार्षद सुमन देवी सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार रहेंगी, इसके साथ ही वार्ड नंबर-18 से पार्षद तरुणा मेहता- डिप्टी मेयर उम्मीदवार अपना नामांकन करवाएगें.

17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए योग्य पार्टी की ओर से नामांकन किया जाना है. जहां चंडीगढ़ की तीन मुख्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा नाम की घोषणा नहीं की गई है. हाउस में भाजपा और आप पार्टी की 14-14 सीटें हैं. भाजपा के पास सांसद खेर का एक वोट अलग से है. मेयर पोस्ट के लिए 19 वोट बहुमत साबित करने के लिए चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज, किसी भी पार्टी ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार

वर्ष 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है. वहीं, वर्ष 2016 से लगातार भाजपा का मेयर बनता आ रहा है. आप वर्ष 2022 के मेयर चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद तीनों पोस्ट में से एक भी नहीं जीत पाई थी. वहीं, पिछली बार कांग्रेस वोटिंग से दूर रही थी.

ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव (chandigarh mayor election 2023) में भाजपा एक बार फिर जीत का दावा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल का एक वोट भी निर्णायक साबित हो सकता है. ये भाजपा के लिए वोटिंग कर सकता है. इसके साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस भी आप पार्टी को अपना सहयोग से सकती है. सूत्रों के मुताबिक मेयर पद की अहम पोस्ट पर भाजपा कंवर राणा को मौका दे सकती है.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है सरकार की लगातार की जा रही विधायक दल की बैठक की रणनीति?

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज

चंडीगढ़: शहर में 17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए तीन पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन (Nomination in Chandigarh Mayor Election) दाखिल करेंगी. वहीं, देखना होगा की आम आदमी पार्टी और भाजपा जोकि की टक्कर की पार्टियां हैं. अपने किस उम्मीदवार का नाम आगे रखती है. हर पार्टी द्वारा तीन तीन नाम दिए जाएंगे. जिनमें मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों के (All three parties file nominations) नामांकन होगें.

वहीं, चंडीगढ़ नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर गुरिंदर सिंह सोढ़ी ने बताया कि अभी तक फिलहाल कोई पार्टी द्वारा नामांकन किया गया है. यहां तक की उन्हें किसी भी पार्टी की और से कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में नामाकंन करने के संबंध में सभी तैयारियां हो चुकी है. जिसके लिए दफ्तर में कुर्सियां भी बढ़ाई गई है. ऐसे में अभी आम आदमी पार्टी द्वारा भी नामांकन (Nomination in Chandigarh Mayor Election) किया जाना है. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवार का नामांकन करेगी. भाजपा भी नगर निगम दफ्तर में नामांकन दर्ज करवाएगी. सभी पार्टियों को फोन पर जानकारी दी गई है.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिये हैं. थोड़ी ही देर में नामांकन दाखिल किया जाएगा. मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों उम्मीदवारों का नामांकन भी फाइल किया जाएगा. AAP ने जिन नामों को तय किया है इसमें आप के उम्मीदवारों की लिस्ट में वार्ड नंबर- 21 से पार्षद जसवीर सिंह लाडी- मेयर उम्मीदवार रहेंगे. वहीं वार्ड नंबर- 4 से पार्षद सुमन देवी सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार रहेंगी, इसके साथ ही वार्ड नंबर-18 से पार्षद तरुणा मेहता- डिप्टी मेयर उम्मीदवार अपना नामांकन करवाएगें.

17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए योग्य पार्टी की ओर से नामांकन किया जाना है. जहां चंडीगढ़ की तीन मुख्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा नाम की घोषणा नहीं की गई है. हाउस में भाजपा और आप पार्टी की 14-14 सीटें हैं. भाजपा के पास सांसद खेर का एक वोट अलग से है. मेयर पोस्ट के लिए 19 वोट बहुमत साबित करने के लिए चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज, किसी भी पार्टी ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार

वर्ष 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है. वहीं, वर्ष 2016 से लगातार भाजपा का मेयर बनता आ रहा है. आप वर्ष 2022 के मेयर चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद तीनों पोस्ट में से एक भी नहीं जीत पाई थी. वहीं, पिछली बार कांग्रेस वोटिंग से दूर रही थी.

ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव (chandigarh mayor election 2023) में भाजपा एक बार फिर जीत का दावा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल का एक वोट भी निर्णायक साबित हो सकता है. ये भाजपा के लिए वोटिंग कर सकता है. इसके साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस भी आप पार्टी को अपना सहयोग से सकती है. सूत्रों के मुताबिक मेयर पद की अहम पोस्ट पर भाजपा कंवर राणा को मौका दे सकती है.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है सरकार की लगातार की जा रही विधायक दल की बैठक की रणनीति?

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.