ETV Bharat / state

हरियाणा में नहीं होगा राज्यसभा सीटों के लिए मतदान, 18 को विजेता होंगे घोषित - हरियाणा निर्विरोध राज्यसभा चुनाव

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग नहीं होगी. बीजेपी की तरफ से मैदान में तीसरा उम्मीदवार ही नहीं उतारा गया है. इसलिए 18 मार्च को सीधे ही विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

no voting for rajya sabha seats in haryana
no voting for rajya sabha seats in haryana
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: राज्यसभा की अप्रैल में खाली हो रहीं 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. इनमें हरियाणा की 3 सीटें भी शामिल हैं. हरियाणा की जो दो सीटें खाली हो रही हैं, उनमें एक कांग्रेस की कुमारी शैलजा की और दूसरी राम कुमार की है. वहीं एक सीट पर उपचुनाव होगा.

विधायकों के आंकड़ों के अनुसार राज्य की इन दो सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट का जाना तय माना जा रहा था लेकिन बीजेपी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा के सामने कोई उम्मीदवार न उतारने से कांग्रेस का एक सीट पर रास्ता क्लीयर हो गया है.

हरियाणा में नहीं होगा राज्यसभा सीटों के लिए मतदान, जानें वजह

तीन सीटों पर होना है चुनाव

हरियाणा की राज्यसभा की 3 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन हो गया है. हालांकि जिस तरह के समीकरण हरियाणा राज्यसभा की सीटों पर बन रहे हैं उसके बाद अब राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं होगा. बीजेपी की ओर से एक उम्मीदवार रेगुलर चुनाव के लिए उतारा गया है. जबकि एक उम्मीदवार ने उपचुनाव के लिए नामांकन किया है.

वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा ने रेगुलर दूसरी सीट के लिए नामांकन किया है. बीजेपी की ओर से तीसरा उम्मीदवार ना उतारे जाने के चलते अब निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए जाएंगे. हालांकि डेट ऑफ विड्रॉल का इंतजार किया जाएगा. चुनाव आयोग की तरफ से 18 मार्च को उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

18 मार्च को विजेता होंगे घोषित

बीजेपी को ओर से रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट के लिए नामांकन भरा जबकि दुष्यंत गौतम ने चौधरी वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उप चुनाव के लिए नामांकन किया है.

फिलहाल तीसरी सीट पर बीजेपी की ओर से कोई उम्मीदार मैदान में नहीं है. जिसके चलते 18 मार्च को उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 18 मार्च को शाम 3 बजे के बाद विजेताओं का औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

26 मार्च को होना है राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को मतदान होना था. हरियाणा की दो रेगुलर सीट और एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान होना था मगर तीनों सीटों के लिए अब मतदान नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रेगुलर सीटों पर एक उम्मीदवार उतारा गया है जबकि दूसरी सीट पर कांग्रेस की तरफ से अपना उम्मीदवार उतारा गया है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने किया नामांकन

चंडीगढ़: राज्यसभा की अप्रैल में खाली हो रहीं 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. इनमें हरियाणा की 3 सीटें भी शामिल हैं. हरियाणा की जो दो सीटें खाली हो रही हैं, उनमें एक कांग्रेस की कुमारी शैलजा की और दूसरी राम कुमार की है. वहीं एक सीट पर उपचुनाव होगा.

विधायकों के आंकड़ों के अनुसार राज्य की इन दो सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट का जाना तय माना जा रहा था लेकिन बीजेपी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा के सामने कोई उम्मीदवार न उतारने से कांग्रेस का एक सीट पर रास्ता क्लीयर हो गया है.

हरियाणा में नहीं होगा राज्यसभा सीटों के लिए मतदान, जानें वजह

तीन सीटों पर होना है चुनाव

हरियाणा की राज्यसभा की 3 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन हो गया है. हालांकि जिस तरह के समीकरण हरियाणा राज्यसभा की सीटों पर बन रहे हैं उसके बाद अब राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं होगा. बीजेपी की ओर से एक उम्मीदवार रेगुलर चुनाव के लिए उतारा गया है. जबकि एक उम्मीदवार ने उपचुनाव के लिए नामांकन किया है.

वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा ने रेगुलर दूसरी सीट के लिए नामांकन किया है. बीजेपी की ओर से तीसरा उम्मीदवार ना उतारे जाने के चलते अब निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए जाएंगे. हालांकि डेट ऑफ विड्रॉल का इंतजार किया जाएगा. चुनाव आयोग की तरफ से 18 मार्च को उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

18 मार्च को विजेता होंगे घोषित

बीजेपी को ओर से रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट के लिए नामांकन भरा जबकि दुष्यंत गौतम ने चौधरी वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उप चुनाव के लिए नामांकन किया है.

फिलहाल तीसरी सीट पर बीजेपी की ओर से कोई उम्मीदार मैदान में नहीं है. जिसके चलते 18 मार्च को उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 18 मार्च को शाम 3 बजे के बाद विजेताओं का औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

26 मार्च को होना है राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को मतदान होना था. हरियाणा की दो रेगुलर सीट और एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान होना था मगर तीनों सीटों के लिए अब मतदान नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रेगुलर सीटों पर एक उम्मीदवार उतारा गया है जबकि दूसरी सीट पर कांग्रेस की तरफ से अपना उम्मीदवार उतारा गया है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.