चंडीगढ़: पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के बीच लाखों दुकानदारों और आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं, चंडीगढ़ को ये अनुमति प्रदान नहीं की गई है.
दरअसल, गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है. बता दें कि चंडीगढ़ कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित है.
-
Please note that Chandigarh being a containment zone ,neighborhood non- essentialshops opening will not happen till 3rd May.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Please note that Chandigarh being a containment zone ,neighborhood non- essentialshops opening will not happen till 3rd May.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 25, 2020Please note that Chandigarh being a containment zone ,neighborhood non- essentialshops opening will not happen till 3rd May.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 25, 2020
यूटी प्रशासन ने कर्फ्यू में दी गई छूट में कुछ बदलाव किया है. प्रशासन ने तय किया है कि अब दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच ही खुलेंगी. इस दौरान शहरवासी अपने पास की मार्केट में पैदल जाकर अनिवार्य चीजों की खरीददारी कर सकेंगे.
ये फैसला बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लिया गया है. पहले ये समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक था. नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने बताया कि अब लोगों के घरों तक पहुंचने वाली सब्जियां, फल, अखबार, ब्रेड, दूध की चिकित्सकीय जांच की जाएगी.
इसके अलावा, वेंडर्स की तरफ से भी सभी नियमों को अपनाने के बाद ही सामान लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों को भी रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा वेंडरों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है, ताकि लोगों के मन में किसी तरह का कोई वहम न हो.