चंडीगढ़: हरियाणा के लिए रविवार को दिन काफी राहत भरा रहा है. रविवार को प्रदेश के 22 में 13 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. ये आंकड़ा रविवार दोपहर तक का है. वहीं कई जिलों में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अच्छी रही.
हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फरीदाबाद में बढ़ रही थी, लेकिन रविवार दोपहर तक फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा. इसके साथ ही, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, करनाल, हिसार, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, जींद, सिरसा, कैथल और चरखी दादरी में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला.
भिवानी में सबसे ज्यादा मरीज ठीक
वहीं भिवानी जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए. भिवानी में रविवार दोपहर तक 153 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम में 57, पानीपत में 8, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और पलवल में 5-5 और पंचकूला में तीन मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 74.85 प्रतिशत हो गया.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में रविवार को दोपहर तक मिले 142 नए मरीज, 60 की हालत नाजुक
प्रदेश में अबतक 16690 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 12493 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 4 हजार के नीचे आ गया है.