चंडीगढ़: केंद्रीय परिवहन कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी 28 अप्रैल को तमाम राज्यों के परिवहन मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में देश में ठप पड़ी परिवहन सेवा को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की जाएगी.
इस बैठक में राज्यों में ठप पड़ी परिवहन व्यवस्था को लेकर जणनीति तैयार की जा सकती है. साथ ही परिवहन से जुड़े कुछ दिशा निर्देश केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दिए जा सकते हैं. हो सकता है सशर्त हरियाणा में जिलों के अंदर परिवहन सेवा चालू कर दी जाए. इस बैठक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि परिवहन के साथ-साथ हरियाणा खनन और पीडब्लूडी जैसे विभागों को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है. परिवहन के साथ-साथ खनन और पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण विभागों को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और परिवहन एवं खनन मंत्री बैठक करेंगे.