चंडीगढ़: हरियाणा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी ) की एक्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से बर्ड फ्लू को लेकर बैठक बुलाई गई है. ये बैठक 28 जनवरी को चंडीगढ़ में बुलाई गई है. बता दें कि पहले बैठक 15 जनवरी को होनी थी, जिसे अब पोस्टपोंड कर दिया गया है. इस बैठक में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी.
हरियाणा ने अभी नहीं सौंपी एनजीटी को मरी मुर्गियों की रिपोर्ट
हरियाणा में बर्ड फ्लू की स्थिति को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हरियाणा सरकार से 10 दिन में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. जिसमे ये भी जानकारी मांगी गई है कि अभी तक कितनी मुर्गियां मर चुकी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल सिंह के अनुसार प्रदेश सरकार से मांगी गई रिपोर्ट अभी नही आई है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
हरियाणा समेत पड़ोसी राज्य हिमाचल और पंजाब के साथ एनजीटी की तरफ से 28 जनवरी को बर्ड फ्लू को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राज्यों में मौजूदा बर्ड फ्लू की स्थिति और उठाये जा रहे कदमों को लेकर चर्चा की जाएगी. यही नहीं विदेशी पक्षियों की रिपोर्ट भी संबंधित विभाग से मांगी गई है. इनमें किसी तरह की बीमारी है या नहीं इस पर भी बैठक में विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर नेशनल पार्क में बर्ड फ्लू की आशंका, कौवे और बगुलों के सैंपल जांच के लिए भेजे
बता दें कि बर्ड फ्लू को गंभीरता से लेते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कीो एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल सिंह ने इस बात पर भी चिंता जताई थी कि पक्षियों को मारने तथा दबाने का कोई वैज्ञानिक तरीका किसी के पास नहीं है. उन्होंने कहा था कि लोगों की सेहत और जान से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती.