चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने नवचयनित पीजीटी टीचर्स को उनके पंसद के स्टेशन देने का फैसला लिया है. हरियाणा में नवचयनित पीजीटी को उनके पसंद के लिए ड्यूटी स्टेशन जल्द ही अलॉट किए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने पीजीटी इंग्लिश,पीजीटी मैथ और पीजीटी फिजिक्स को स्टेशन अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
![newly selected pgt teachers will get station of their choice in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-03-breaking-7208107_03072020192951_0307f_1593784791_27.jpg)
हरियाणा शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए अपनी पंसद का स्टेशन चुनने का ऑप्शन रखा, जिसके लिए शिक्षकों को 3 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पीजीटी शिक्षक 3 जुलाई शाम 5 बजे से 5 जुलाई रात 12 बजे तक अपने पसंद के स्टेशन कोऑनलाइन चुन सकेंगे.
![newly selected pgt teachers will get station of their choice in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-03-breaking-7208107_03072020192951_0307f_1593784791_259.jpg)
ये भी पढ़िए: रोडवेज हड़ताल को समर्थन देने वाले अनुबंध कर्मियों को सरकार से राहत
हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर नोटिस जारी कर ये भी बताया गया है कि पीजीटी शिक्षकों को उनकी पसंद का स्टेशन मैरिट के आधार पर अलॉट किया जाएगा.