ETV Bharat / state

ओमीक्रोन का असर: हरियाणा में नए साल के जश्न पर पाबंदी, हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:24 PM IST

प्रदेश में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में हरियाणा में नए साल के जश्न पर पाबंदी (New Year celebration Banned in Haryana) लगा दी गई है. इसके लिये हरियाणा पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. हुडदंगियों से निपटने के लिये प्रदेश में जगह-जगह पर नाके लगाये जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जायेगा.

New Year celebration Banned in Haryana
हरियाणा में नये साल के जश्न पर पाबंदी, हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

चंडीगढ़: नये साल पर होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में लोग इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं. लेकिन इस साल ओमीक्रोन और कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश में नये साल के जश्न पर पाबंदी (New Year celebration Banned in Haryana) लगा दी गई है. साथ ही प्रदेश में एक स्थान पर तय माप दंड से अधिक लोगों को इकट्ठा होने होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही 11 बजे से पहले होटल, रेस्टोरेंट व क्लब खाली करने होंगे. नये साल पर हुडदंगियों एवं शरारती तत्वों से निपटने के लिये प्रदेश में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

फरीदाबाद में 2,500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

फरीदाबाद में कानून एवं शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए 52 ईआरवी, पीसीआर, 50 राईडर एवं सभी जोनों में नाके लगाकर सख्ती से की चैकिंग जायेगी. साथ ही संबंधित थाना प्रबन्धक अपने-अपने थाना क्षेत्र में 31 दिसम्बर को सायं 6 बजे से नाके लगायेंगे ताकि कोई शरारती तत्व जिले में प्रवेश ना कर सके एवं किसी वारदात को अंजाम न दे सके. संबंधित चैकिंग सहायक पुलिस आयुक्त नाकों को चैक करेंगे. बता दें कि सभी थाना प्रबन्धक को अपने-अपने ईलाके की होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में कोरोन गाइडलाइन से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई करने के निर्देश (New Year celebration Banned in Faridabad) दिये गये है. साथ ही शहर में हुड़दंगियों से निपटने के लिये 2,500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

सोनीपत में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सोनीपत में भी पुलिस ने शरारती तत्वों और हुडदंगियों से निपटने के लिए कमर कस ली है. नए साल के जश्न पर कोरोना व ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है और सरकार ने एहतियायत के तौर पर प्रदेश में कुछ पाबंदियां (New Year celebration Banned in Sonipat) लगा दी है. जिसके चलते नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है. जिसके चलते सोनीपत पुलिस ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला और शहरवासियों को घरों में रहकर नया साल मनाने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में नये साल का जश्न मनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

New Year celebration Banned in Haryana
सोनीपत में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ये भी पढ़ें- हिसार में ओमीक्रोन की दस्तक, ऑस्ट्रेलिया से लौटे 2 युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रोहतक में चलेगा विशेष अभियान

रोहतक पुलिस प्रशासन ने नये साल के जश्न पर होने वाली रात्रि पार्टियों पर प्रतिबंध (New Year celebration Rohtak) लगा दिया है. रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सामूहिक पार्टी करने और पार्टी की बुकिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए. नाइट कर्फ्यू के दौरान अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं जिले में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उदय सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ रोहतक में विशेष अभियान चलेगा. गौरतलब है कि रोहतक जिले में करीब 40 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

New Year celebration Banned in Haryana
बाजार में लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक करते लोग

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में ओमीक्रोन का दूसरा केस आया सामने, पहले मरीज का बेटा भी मिला पॉजिटिव

मुरथल ढाबे पर तैनात की 4-5 पीसीआर

ओमीक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनीपत जिला प्रशासन ने मुरथल के ढाबों पर इस बार नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके लिए सोनीपत जिला प्रशासन ने अबकी बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और सोनीपत पुलिस की तैनाती नए साल के जश्न को रोकने के लिए मुरथल के ढाबे पर होगी. सोनीपत डीसी ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं न्यू ईयर पार्टी को रोकने (New Year celebration Banned at Murthal Dhaba) के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी. सोनीपत जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय भी की जाएगी. इसके साथ ही मुरथल ढाबे के बाहर 4 से 5 पीसीआर की तैनाती कर दी गई है.

New Year celebration Banned in Haryana
होटल पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ खाना खाते लोग

ये भी पढ़ें- मुरथल के ढाबों पर इस बार नहीं होगा नए साल का जश्न, एडवांस होटल बुक करने वालों के लिए ये आदेश जारी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: नये साल पर होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में लोग इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं. लेकिन इस साल ओमीक्रोन और कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश में नये साल के जश्न पर पाबंदी (New Year celebration Banned in Haryana) लगा दी गई है. साथ ही प्रदेश में एक स्थान पर तय माप दंड से अधिक लोगों को इकट्ठा होने होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही 11 बजे से पहले होटल, रेस्टोरेंट व क्लब खाली करने होंगे. नये साल पर हुडदंगियों एवं शरारती तत्वों से निपटने के लिये प्रदेश में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

फरीदाबाद में 2,500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

फरीदाबाद में कानून एवं शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए 52 ईआरवी, पीसीआर, 50 राईडर एवं सभी जोनों में नाके लगाकर सख्ती से की चैकिंग जायेगी. साथ ही संबंधित थाना प्रबन्धक अपने-अपने थाना क्षेत्र में 31 दिसम्बर को सायं 6 बजे से नाके लगायेंगे ताकि कोई शरारती तत्व जिले में प्रवेश ना कर सके एवं किसी वारदात को अंजाम न दे सके. संबंधित चैकिंग सहायक पुलिस आयुक्त नाकों को चैक करेंगे. बता दें कि सभी थाना प्रबन्धक को अपने-अपने ईलाके की होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में कोरोन गाइडलाइन से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई करने के निर्देश (New Year celebration Banned in Faridabad) दिये गये है. साथ ही शहर में हुड़दंगियों से निपटने के लिये 2,500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

सोनीपत में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सोनीपत में भी पुलिस ने शरारती तत्वों और हुडदंगियों से निपटने के लिए कमर कस ली है. नए साल के जश्न पर कोरोना व ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है और सरकार ने एहतियायत के तौर पर प्रदेश में कुछ पाबंदियां (New Year celebration Banned in Sonipat) लगा दी है. जिसके चलते नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है. जिसके चलते सोनीपत पुलिस ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला और शहरवासियों को घरों में रहकर नया साल मनाने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में नये साल का जश्न मनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

New Year celebration Banned in Haryana
सोनीपत में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ये भी पढ़ें- हिसार में ओमीक्रोन की दस्तक, ऑस्ट्रेलिया से लौटे 2 युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रोहतक में चलेगा विशेष अभियान

रोहतक पुलिस प्रशासन ने नये साल के जश्न पर होने वाली रात्रि पार्टियों पर प्रतिबंध (New Year celebration Rohtak) लगा दिया है. रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सामूहिक पार्टी करने और पार्टी की बुकिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए. नाइट कर्फ्यू के दौरान अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं जिले में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उदय सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ रोहतक में विशेष अभियान चलेगा. गौरतलब है कि रोहतक जिले में करीब 40 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

New Year celebration Banned in Haryana
बाजार में लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक करते लोग

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में ओमीक्रोन का दूसरा केस आया सामने, पहले मरीज का बेटा भी मिला पॉजिटिव

मुरथल ढाबे पर तैनात की 4-5 पीसीआर

ओमीक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनीपत जिला प्रशासन ने मुरथल के ढाबों पर इस बार नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके लिए सोनीपत जिला प्रशासन ने अबकी बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और सोनीपत पुलिस की तैनाती नए साल के जश्न को रोकने के लिए मुरथल के ढाबे पर होगी. सोनीपत डीसी ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

वहीं न्यू ईयर पार्टी को रोकने (New Year celebration Banned at Murthal Dhaba) के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी. सोनीपत जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय भी की जाएगी. इसके साथ ही मुरथल ढाबे के बाहर 4 से 5 पीसीआर की तैनाती कर दी गई है.

New Year celebration Banned in Haryana
होटल पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ खाना खाते लोग

ये भी पढ़ें- मुरथल के ढाबों पर इस बार नहीं होगा नए साल का जश्न, एडवांस होटल बुक करने वालों के लिए ये आदेश जारी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.