चंडीगढ़: हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने जिनता अभी तक वोट नहीं बना है, उनको 24 सिंतबर तक अपना वोट बनवाने का समय दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
बता दें कि हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करीब 1 करोड़ 83 लाख मतदाता करेंगे. इसमें 98 लाख 33 हजार 323 पुरुष और 84 लाख 65 हजार 152 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा 239 ट्रांसजेंडर वोटर और सर्विस वोटर की संख्या 107486 है.
क्या है हरियाणा का समीकरण?
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 33.20 फीसदी वोट के साथ 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और सत्ता की कमान पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को सौंपी थी. जबकि कांग्रेस 24.20 फीसदी वोट के साथ 17 सीट, इनेलो 24.10 फीसदी वोट के साथ 19 सीट, बसपा 4.40 फीसदी वोट के साथ एक सीट और अकाली दल ने 0.60 फीसदी वोट के साथ एक सीट जीती थी. वहीं, 10.60 फीसदी वोट के साथ पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे थे.
ये भी पढे़ं:-करनाल विधानसभा की जनता चाहती है कि कानून व्यवस्था पर काम करे सरकार
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 अक्तूबर को मतदान होगा
- 24 अक्टूबर को मतगणना
- 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
- 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
- 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
- हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
- 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
- 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
- उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
- चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
- रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
- फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
- चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है