ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर छाया 'देसी क्वीन' सपना चौधरी का नया लुक, क्या आपने देखा? - नया लुक

हरियाणा की डांसिंग क्वीन और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी अपने हर फोटो से चर्चा बटोरती हैं. अपने डांसिंग मुव्स और देसी अंदाज से सुर्खियां बंटोरने वाली सपना चौधरी का एक और नया लुक सामने आया है.

सपना चौधरी का नया लुक
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:15 AM IST

चंडीगढ़ः सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें देसी क्वीन का मॉर्डन लुक देखने को मिला है. सपना ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. एक तस्वीर में वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर पर लोगों को सपना की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने लिखा- जब कोई आपके आसपास नहीं होता और आप मुस्कुराते हो, तो तुम सच में ऐसा चाहते हो.

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने हॉलिडे की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तस्वीरों में सपना बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन इस दौरान सपना को शॉर्ट स्कर्ट पहनना भारी पड़ गया. आपको बता दें कि अपनी शॉर्ट स्कर्ट को लेकर सपना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी.

पढ़ेंः सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है सपना चौधरी का ये स्टाइल, देखिए वीडियो

बात दें कि वर्क फ्रंट पर सपना चौधरी और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी का म्यूजकि वीडियो ''बावली टरेड़'' रिलीज हुआ है. ये गाना सामने आते ही लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हो चुका है, यूट्यूब पर भी यह गाना गजब का कहर ढा रहा है. इस गाने का जादू कुछ ऐसा है कि आम लोग तो छोड़िए बॉलीवुड के महानायक भी इसकी तारीफ किए बिना न रह सके.

पढ़ेंः HBSE 12th Result 2019: दोपहर 3 बजे जारी होगा रिजल्ट

चंडीगढ़ः सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें देसी क्वीन का मॉर्डन लुक देखने को मिला है. सपना ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. एक तस्वीर में वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर पर लोगों को सपना की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने लिखा- जब कोई आपके आसपास नहीं होता और आप मुस्कुराते हो, तो तुम सच में ऐसा चाहते हो.

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने हॉलिडे की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तस्वीरों में सपना बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन इस दौरान सपना को शॉर्ट स्कर्ट पहनना भारी पड़ गया. आपको बता दें कि अपनी शॉर्ट स्कर्ट को लेकर सपना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी.

पढ़ेंः सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है सपना चौधरी का ये स्टाइल, देखिए वीडियो

बात दें कि वर्क फ्रंट पर सपना चौधरी और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी का म्यूजकि वीडियो ''बावली टरेड़'' रिलीज हुआ है. ये गाना सामने आते ही लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हो चुका है, यूट्यूब पर भी यह गाना गजब का कहर ढा रहा है. इस गाने का जादू कुछ ऐसा है कि आम लोग तो छोड़िए बॉलीवुड के महानायक भी इसकी तारीफ किए बिना न रह सके.

पढ़ेंः HBSE 12th Result 2019: दोपहर 3 बजे जारी होगा रिजल्ट

Intro:पानीपत
पानीपत के गांव बबैल में दूल्हे ने बारात चढ़ने से पहले किया मतदान । कहा देश हित के लिए मतदान किया ।
जी हां ! ये है दुल्हे राजा , राहुल पुत्र खुजान निवासी गांव बाबैल पानीपत आज इनकी शादी है और जा रहे है बारात लेकर दुल्हन लेने। लेकिन इन्होंने तो सब कुछ छोड, बारात चढ़ने से पहले रूख किया अपने मतदान केंद्र का और राष्ट्र व लोकतन्त्र के प्रति अपना फर्ज अदा करते हुए अपना वोट डाला और बाहर आकर सैलफी प्वाइंट पर सेल्फी ली व फोटो भी खिंचवाई।
साथ ही सभी से जरूरी काम छोड पहले मतदान करने की अपील भी की।
बाईट : राहुल दूल्हाBody:पानीपत
पानीपत के गांव बबैल में दूल्हे ने बारात चढ़ने से पहले किया मतदान । कहा देश हित के लिए मतदान किया ।
जी हां ! ये है दुल्हे राजा , राहुल पुत्र खुजान निवासी गांव बाबैल पानीपत आज इनकी शादी है और जा रहे है बारात लेकर दुल्हन लेने। लेकिन इन्होंने तो सब कुछ छोड, बारात चढ़ने से पहले रूख किया अपने मतदान केंद्र का और राष्ट्र व लोकतन्त्र के प्रति अपना फर्ज अदा करते हुए अपना वोट डाला और बाहर आकर सैलफी प्वाइंट पर सेल्फी ली व फोटो भी खिंचवाई।
साथ ही सभी से जरूरी काम छोड पहले मतदान करने की अपील भी की।
बाईट : राहुल दूल्हाConclusion:पानीपत
पानीपत के गांव बबैल में दूल्हे ने बारात चढ़ने से पहले किया मतदान । कहा देश हित के लिए मतदान किया ।
जी हां ! ये है दुल्हे राजा , राहुल पुत्र खुजान निवासी गांव बाबैल पानीपत आज इनकी शादी है और जा रहे है बारात लेकर दुल्हन लेने। लेकिन इन्होंने तो सब कुछ छोड, बारात चढ़ने से पहले रूख किया अपने मतदान केंद्र का और राष्ट्र व लोकतन्त्र के प्रति अपना फर्ज अदा करते हुए अपना वोट डाला और बाहर आकर सैलफी प्वाइंट पर सेल्फी ली व फोटो भी खिंचवाई।
साथ ही सभी से जरूरी काम छोड पहले मतदान करने की अपील भी की।
बाईट : राहुल दूल्हा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.