ETV Bharat / state

इस हरियाणवी गाने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 15 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा Views - पूजा यादव का नया हरियाणवी गाना

हरियाणवी म्यूजिक इन दिनों हर किसी की पसंद बन गया है. नये हरियाणवी गाने काफी पसंद किये जा रहे हैं. इन दिनों एक नया हरियाणवी गाना (New Haryanvi Songs 2023) धमाल मचा रहा है. यही नहीं इस गाने ने महज 15 घंटे में यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना दिया है.

haryanvi song Agra Ka Ghaghra
haryanvi song Agra Ka Ghaghra
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:46 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चंडीगढ़: हरियाणवी गाना Agra Ka Ghaghra यूट्यूब पर जमकर पॉपुलर हो रहा है. एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. गाने में वैसे तो ज्यादातर कलाकार नये हैं लेकिन इसका गीत, संगीत और अदायगी खूब पसंद की जा रही है. यही कारण है कि महज 15 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गाना agra ka ghaghra के मुख्य कलाकारों में पूजा यादव और जयवीर राठी नजर आ रहे हैं. गाने को गाया है विनोद सोरखी ने और संगीत एसजीआर म्यूजिक का है. गाने लिखे हैं डीके शर्मा बुवाना ने. वहीं गाने का निर्देशन किया अमित चौधरी ने. जयवीर राठी हरियाणवी संगीत के बेहद चर्चित चेहरा हैं. उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. हरियाणा में अब तक उन्होंने कई एलबम में काम किया है जो काफी पॉपुलर रहे हैं. इससे पहले जयवीर राठी के Gehna ki Thar, चालू मटक मटक, Kanpuri Asle और Jaat Farar जैसे गाने आ चुके हैं, जो यूट्यूब पर काफी पसंद किये गये.

जयवीर राठी हरियाणवी संगीत के बड़े नामों के साथ काम कर चुके हैं. प्रांजल दहिया समेत कई हिट मॉडल के साथ आने वाले उनके एलबम खूब चर्चित हुए. जयवीर राठी के साथ नजर आने वाली मॉडल पूजा यादव के बहुत ज्यादा गाने फिलहाल नहीं आये हैं. लेकिन इस गाने में उनका डांस और अदाएं लोगों को पसंद आई है. यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटे में ये गाना हिट हो गया. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

ये देखें- New Haryanvi Songs 2023: बारात लेकर लड़के के घर पहुंची दुल्हन, एक दिन पहले रिलीज हुए इस हरियाणवी गाने ने मचाया तहलका

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चंडीगढ़: हरियाणवी गाना Agra Ka Ghaghra यूट्यूब पर जमकर पॉपुलर हो रहा है. एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. गाने में वैसे तो ज्यादातर कलाकार नये हैं लेकिन इसका गीत, संगीत और अदायगी खूब पसंद की जा रही है. यही कारण है कि महज 15 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गाना agra ka ghaghra के मुख्य कलाकारों में पूजा यादव और जयवीर राठी नजर आ रहे हैं. गाने को गाया है विनोद सोरखी ने और संगीत एसजीआर म्यूजिक का है. गाने लिखे हैं डीके शर्मा बुवाना ने. वहीं गाने का निर्देशन किया अमित चौधरी ने. जयवीर राठी हरियाणवी संगीत के बेहद चर्चित चेहरा हैं. उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. हरियाणा में अब तक उन्होंने कई एलबम में काम किया है जो काफी पॉपुलर रहे हैं. इससे पहले जयवीर राठी के Gehna ki Thar, चालू मटक मटक, Kanpuri Asle और Jaat Farar जैसे गाने आ चुके हैं, जो यूट्यूब पर काफी पसंद किये गये.

जयवीर राठी हरियाणवी संगीत के बड़े नामों के साथ काम कर चुके हैं. प्रांजल दहिया समेत कई हिट मॉडल के साथ आने वाले उनके एलबम खूब चर्चित हुए. जयवीर राठी के साथ नजर आने वाली मॉडल पूजा यादव के बहुत ज्यादा गाने फिलहाल नहीं आये हैं. लेकिन इस गाने में उनका डांस और अदाएं लोगों को पसंद आई है. यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटे में ये गाना हिट हो गया. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

ये देखें- New Haryanvi Songs 2023: बारात लेकर लड़के के घर पहुंची दुल्हन, एक दिन पहले रिलीज हुए इस हरियाणवी गाने ने मचाया तहलका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.