ETV Bharat / state

48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने सीएम से की मुलाकात - dushyant chautala meet khattar

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात करने पहुंचे. दुष्यंत ने मुलाकात के बाद बताया कि अगले 48 घंटों में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा.

dushyant chautala
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट का गठन अगले 48 घंटों में किया जाएगा. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे और विभागों को लेकर आखिरी चर्चा की. बैठक के बाद दुष्यंत ने कहा कि अगले 48 घंटों में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ विभागों के आवंटन को लेकर चर्चा की गई है.

वहीं जेजेपी से कितने मंत्री बनेंगे इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी से दो मंत्री बनेंगे या ढ़ाई ये हमारा अंदरुनी मामला है. जब मंत्री शपथ लेंगे तब इस बात का जवाब भी मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कितने निर्दलीय मंत्री बनेंगे ये बात दोनों दल मिलकर तय करेंगे.

सीएम के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे थे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जींद पहुंचे दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं में दिखा क्रेज

अमित शाह ने लगाई मुहर

बैठक में अमित शाह ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया. सीएम पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. 8 नवंबर को वे करनाल के दौरे के बाद फिर से दिल्ली लौट गए थे. पार्टी के अन्य नेता भी दिल्ली में सीएम से मिलने के लिए पहुंच रहे थे. इनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे.

लिस्ट में बीजेपी के ये विधायक शामिल
हाल ही में विधायक बने कई बीजेपी नेता हैं, जिन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. इनमें से अधिकांश का कहना है कि जब चंडीगढ़ से कॉल आएगी, तो चले जाएंगे. फिलहाल सीएम मनोहर लाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ही निर्णय करना है. सात में से दो ऐसे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः BJP ने पिछले वादे पूरे नहीं किए और इस बार घोषणा पत्र में एक भी वादा नहीं किया- कुलदीप शर्मा

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट का गठन अगले 48 घंटों में किया जाएगा. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे और विभागों को लेकर आखिरी चर्चा की. बैठक के बाद दुष्यंत ने कहा कि अगले 48 घंटों में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ विभागों के आवंटन को लेकर चर्चा की गई है.

वहीं जेजेपी से कितने मंत्री बनेंगे इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी से दो मंत्री बनेंगे या ढ़ाई ये हमारा अंदरुनी मामला है. जब मंत्री शपथ लेंगे तब इस बात का जवाब भी मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कितने निर्दलीय मंत्री बनेंगे ये बात दोनों दल मिलकर तय करेंगे.

सीएम के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे थे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जींद पहुंचे दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं में दिखा क्रेज

अमित शाह ने लगाई मुहर

बैठक में अमित शाह ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया. सीएम पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. 8 नवंबर को वे करनाल के दौरे के बाद फिर से दिल्ली लौट गए थे. पार्टी के अन्य नेता भी दिल्ली में सीएम से मिलने के लिए पहुंच रहे थे. इनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे.

लिस्ट में बीजेपी के ये विधायक शामिल
हाल ही में विधायक बने कई बीजेपी नेता हैं, जिन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. इनमें से अधिकांश का कहना है कि जब चंडीगढ़ से कॉल आएगी, तो चले जाएंगे. फिलहाल सीएम मनोहर लाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ही निर्णय करना है. सात में से दो ऐसे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः BJP ने पिछले वादे पूरे नहीं किए और इस बार घोषणा पत्र में एक भी वादा नहीं किया- कुलदीप शर्मा

Intro:Body:

हरियाणा के मंत्रियों के नाम फाइनल, 13 नवंबर को हो सकता है मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार



हरियाणा में विधानसभा चुनाव परिणाम को 19 दिन बाद बीत चुके हैं. उसके बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में मंत्रियों की सूची पर मुहर लगा दी है. 13 नवंबर को मंत्री शपथ ले सकते हैं.



चंडीगढ़/ नई दिल्ली: हरियाणा कैबिनेट का विस्तार बुधवार को किया जा सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे थे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से चर्चा की गई. शाह ने मंत्रियों की सूची पर मुहर लगा दी है. अमित शाह से चर्चा के बाद मनोहर लाल ने संघ के नेताओं से भी मुलाकात की. वहीं सीएम मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सोमवार को जेजेपी और निर्दलीयों से चर्चा भी की गई थी. बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को मंत्री शपथ ले सकते हैं.



दिल्ली दौरे पर सीएम खट्टर



सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 दिन से दिल्ली में दौरे पर थे, लेकिन आलाकमान से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी. कैबिनेट विस्तार के लिए विधासभा सत्र से पहले भी सीएम खट्टर दिल्ली दौरे पर थे. हालांकि उस दौरान भी कोई फैसला नहीं हो पाया था.



अमित शाह ने लगाई मुहर

बैठक में अमित शाह ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया. सीएम पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. 8 नवंबर को वे करनाल के दौरे के बाद फिर से दिल्ली लौट गए थे. पार्टी के अन्य नेता भी दिल्ली में सीएम से मिलने के लिए पहुंच रहे थे. इनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे.



लिस्ट में बीजेपी के ये विधायक शामिल

हाल ही में विधायक बने कई बीजेपी नेता हैं, जिन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. इनमें से अधिकांश का कहना है कि जब चंडीगढ़ से कॉल आएगी, तो चले जाएंगे. फिलहाल सीएम मनोहर लाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ही निर्णय करना है. सात में से दो ऐसे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 12, 2019, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.