ETV Bharat / state

हरियाणा में नए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ लागू, इन श्रेणियों को दिया बिजली दरों में लाभ

हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने नए टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिए हैं. औद्योगिक क्षेत्रों समेत कई श्रेणियों को बिजली दरों में लाभ दिया गया है. नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से से लागू मानी जाएगी.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:33 PM IST

haryana Electricity tariff order
haryana Electricity tariff order

चंडीगढ़: हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) ने प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के समग्र राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का टैरिफ आर्डर जारी कर दिया है. नए टैरिफ ऑर्डर में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई, वहीं कई श्रेणियों को भारी लाभ दिया गया है. नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई, नई दरें उद्योग और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर अहम कदम उठाया गया है.

हरियाणा में पिछले छह साल से बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इस वर्ष उद्यमियों को टाइम ऑफ डे (टीओडी) और टाइम ऑफ यूज (टीओयू) की बिजली दरों में भारी कमी की है. थोक आपूर्ति (घरेलू) के फिक्सड चार्ज को भी किया कम किया गया. श्मशान और कब्रिस्तान में एलटी/एचटी सप्लाई की न्यूनतम बिजली दर लागू होगी, इनको फिक्सड चार्ज से छूट मिलेगी.

इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को भी राहत मिलेगी. पूजा स्थलों के लिए भी एक फ्लैट रेट अर्थात 6.90 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी. रेलवे/डीएमआरसी को भी छूट दी है, ऊर्जा चार्ज में 10 पैसे प्रति यूनिट तथा डिमाण्ड चार्ज में 10 रुपये प्रति केवीए का लाभ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां

हरियाणा बिजली निगमों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कमी की गई. आदेश के अनुसार 885.823 करोड़ रुपये जो इक्विटी पर वापस अनुमोदित की गई है, वो सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से कम की जाएगी. वकीलों के चैंबरों को भी सस्ती बिजली मिलेगी. एचटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के फिक्सड चार्ज में कमी की गई है, जो 170 रुपये/केवीए प्रति माह से घटाकर 165 रुपये/केवीए प्रति माह किया गया है.

घरेलू उपभोक्ता कैटेगरी-एक, जिनकी खपत 100 यूनिट प्रति माह है, उनको पहले की तरह 0 से 50 यूनिट तक 2 रुपये, 51 से 100 यूनिट तक 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट, घरेलू उपभोक्ता कैटेगेरी-दो, जिनकी खपत 100 यूनिट से 800 यूनिट प्रति माह तक है, उनको 0 से 150 यूनिट तक 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट, 151 से 250 यूनिट तक 5 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट की गई है.

एचईआरसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दोनों बिजली वितरण निगमों के एआरआर के लिए 29,986.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि निगमों ने 32,543.78 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया था.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में लगाई गई धारा-144, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी सख्ती के आदेश

चंडीगढ़: हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) ने प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के समग्र राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का टैरिफ आर्डर जारी कर दिया है. नए टैरिफ ऑर्डर में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई, वहीं कई श्रेणियों को भारी लाभ दिया गया है. नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई, नई दरें उद्योग और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर अहम कदम उठाया गया है.

हरियाणा में पिछले छह साल से बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इस वर्ष उद्यमियों को टाइम ऑफ डे (टीओडी) और टाइम ऑफ यूज (टीओयू) की बिजली दरों में भारी कमी की है. थोक आपूर्ति (घरेलू) के फिक्सड चार्ज को भी किया कम किया गया. श्मशान और कब्रिस्तान में एलटी/एचटी सप्लाई की न्यूनतम बिजली दर लागू होगी, इनको फिक्सड चार्ज से छूट मिलेगी.

इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को भी राहत मिलेगी. पूजा स्थलों के लिए भी एक फ्लैट रेट अर्थात 6.90 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी. रेलवे/डीएमआरसी को भी छूट दी है, ऊर्जा चार्ज में 10 पैसे प्रति यूनिट तथा डिमाण्ड चार्ज में 10 रुपये प्रति केवीए का लाभ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां

हरियाणा बिजली निगमों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कमी की गई. आदेश के अनुसार 885.823 करोड़ रुपये जो इक्विटी पर वापस अनुमोदित की गई है, वो सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से कम की जाएगी. वकीलों के चैंबरों को भी सस्ती बिजली मिलेगी. एचटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के फिक्सड चार्ज में कमी की गई है, जो 170 रुपये/केवीए प्रति माह से घटाकर 165 रुपये/केवीए प्रति माह किया गया है.

घरेलू उपभोक्ता कैटेगरी-एक, जिनकी खपत 100 यूनिट प्रति माह है, उनको पहले की तरह 0 से 50 यूनिट तक 2 रुपये, 51 से 100 यूनिट तक 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट, घरेलू उपभोक्ता कैटेगेरी-दो, जिनकी खपत 100 यूनिट से 800 यूनिट प्रति माह तक है, उनको 0 से 150 यूनिट तक 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट, 151 से 250 यूनिट तक 5 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट की गई है.

एचईआरसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दोनों बिजली वितरण निगमों के एआरआर के लिए 29,986.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि निगमों ने 32,543.78 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया था.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में लगाई गई धारा-144, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी सख्ती के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.