चंडीगढ़: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका आज तक कोई इलाज नहीं हो पाया है. इस बीमारी को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. अब मधुमेह के रोगियों के लिए खुशखबरी है. चंडीगढ़ में एक ऐसी सर्जरी शुरू की है. जिससे मधुमेह को ठीक किया जा सकता है.
बेरिएट्रिक सर्जरी मधुमेह और मोटापे के शिकार लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बन कर सामने आई है. चंडीगढ़ के डॉक्टर अमित गर्ग ने चंडीगढ़ में इस सर्जरी को शुरू किया है. जिससे लोगों को ना सिर्फ मोटापे से छुटकारा मिल रहा है. बल्कि मधुमेह जैसी बीमारी से भी राहत मिल रही है.