चंडीगढ़: देशभर में कल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) धूमधाम से मनाई गई. इसके बाद नाग पंचमी (Nag Panchami 2021) का त्योहार आता है. सावन मास की शुक्ल पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देव की पूजा की जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नागों की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 13 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.
नाग पंचमी के दिन नागों का पूजन कर उनके संरक्षण का संदेश दिया जाता है. क्योंकि सावन का महीना महादेव और माता पार्वती को समर्पित होता है. माना जाता है कि सांप महादेव को प्रिय है. इसलिए वो उसे अपने गले में धारण करते हैं. इस वजह से नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त: पंचमी तिथि प्रारंभ- 12 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से
पंचमी तिथि समाप्त-13 अगस्त 2021 को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक
नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त- 13 अगस्त 2021 सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक रहेगा
नाग पंचमी के दिन नागों की विधिवत पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. माना जाता है कि अगर इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है. नाग पंचमी की पूजा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और सांप के काटने का डर भी दूर होता है.