चंडीगढ़: 48वें रोज फेस्टिवल आज से शुरू हो चुका है. रोज फेस्टिवल का उद्घाटन चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने किया. इस बार रोज फेस्टिवल में गुलाब की करीब 825 किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है. रोज फेस्टिवल 3 दिनों तक चलेगा, जिसमें लोग हेलीकॉप्टर राइड का मजा भी ले सकते हैं. इसके अलावा फेस्टिवल में कई पंजाबी सिंगर अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
किरण खेर के किया उद्घाटन
उद्घाटन करने के बाद सांसद किरण खेर ने कहा कि रोज फेस्टिवल का उद्घाटन करना उनके लिए गर्व की बात है. ये चंडीगढ़ का सबसे मुख्य फेस्टिवल है. चंडीगढ़ का हर निवासी इस फेस्टिवल को देखने आता है. इस फेस्टिवल में गुलाब की जितनी किस्में प्रदर्शित की जाती हैं, उतनी शायद ही कहीं होती होंगी. उन्होंने रोज फेस्टिवल के शानदार आयोजन के लिए चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन को बधाई भी दी.
ये भी पढ़िए: व्यापारियों के बीच पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है बजट पर उनकी प्रतिक्रिया
बता दें कि रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. इस रोज फेस्टिवल में गुलाब के फूलों की सैकड़ों किस्में प्रदर्शित की जाती हैं. इसका आयोजन चंडीगढ़ के जाकिर रोज गार्डन में किया जाता है. इसके बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा ने बताया कf रोज फेस्टिवल को लेकर सभी योजनाएं बना ली गई हैं. इसके लिए नगर निगम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी. जिसमें कार्यक्रम की सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.